देहरादून: आज (7 जनवरी) को उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसके मद्देनजर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. विधानसभा के आसपास का रूट भी डायवर्ट किया गया है. ताकि आम लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं सत्र को देखते हुए पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है.
विधानसभा सत्र के दौरान धरने-प्रदर्शन को देखते हुए देहरादून के मुख्य मार्गों पर बैरियर भी लगाए गए हैं. ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. प्रगति विहार, शास्त्री नगर, हरिद्वार बाईपास और डिफेंस कॉलोनी के पास लगाए गए हैं.
पढ़ें- ननकाना साहिब हमला: पाक के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, इमरान खान का फूंका पुतला
रूट प्लान
- देहरादून से हरिद्वार जाने वाले बड़े वाहनों को कारगी चौक से दूधली रोड होते हुए डोइवाला भेजा जाएगा.
- देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन ईसी रोड से नेहरू कॉलोनी होते हुए फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया होकर रायपुर और थानो होते हुए जायेंगे.
- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहन माता मंदिर रोड से होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर जाएंगे.
- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड होते हुए लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होकर आईटी पार्क से होकर जाएंगे.
- मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर जाने वाले वाहन जोगीवाला से छह नंबर पुलिया होकर नेहरू कॉलोनी से आरा घर होते हुए ईसी रोड होकर देहरादून आएंगे.
- जुलूसों को बन्नू स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजे जाएंगे.
- सभी संभावित जुलूस केवल बन्नू स्कूल से ही चलेंगे और इनके वहान भी बन्नू स्कूल में ही पार्क किए जाएंगे.
- डोइवाल से देहरादून आने वाली सिटी बसें जोगीवाला से डायवर्ट की जाएगी जो कैलाश हॉस्पिटल से यू-टर्न लेगी.
- डिफेंस कॉलोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना कट से पुरानी चौकी बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा. स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों में ही डायवर्ट किया जाएगा.
- आईएसबीटी से ऋषिकेश और हरिद्वार की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन और परिवहन निगम की रोडवेज बसें कारगी चौक से दुधली होते हुए भेजी जाएगी.
वहीं सामान्य स्थिति में व्यक्तिगत वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जाएगा, लेकिन व्यवसायिक वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जाएगा और वह किसी भी दशा में विधानसभा की ओर नहीं भेजे जाएंगे.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सात जनवरी को होने वाले विधानसभा सत्र की लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. पुलिस का पूरा फोकस यातायात पर रहेगा. विधानसभा सत्र के दौरान आम जनता को कम से कम दिक्कतों को सामना करने पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.