देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) में बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस भी अपने स्टार प्रचारकों और केंद्रीय नेतृत्व के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता लगातार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Priyanka Gandhi visit Uttarakhand) और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Rahul Gandhi visit Uttarakhand) दोबारा उत्तराखंड आ रहे हैं.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को प्रदेशभर में मतदान होना है. मतदान से पहले वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. 5 फरवरी को राहुल गांधी उत्तराखंड में किच्छा और हरिद्वार में रैली कर करके गए थे. वहीं आज 7 फरवरी को हरिद्वार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्जुअली रैली थी. इसके बाद अब फिर दोबारा राहुल गांधी 10 फरवरी को उत्तराखंड का दौर करेंगे. इसके बाद 12 फरवरी को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उत्तराखंड में जनसभा को संबोधित करेंगी.
पढ़ें- मुस्लिम विवि को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- वो तुष्टिकरण कर रहे हैं
उत्तराखंड कांग्रेस महासचिव (संगठन) मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि राहुल गांधी 10 फरवरी को गढ़वाल और कुमाऊँ में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 10 फरवरी को राहुल गांधी का पहला कार्यक्रम पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में होगा और दूसरा कार्यक्रम कुमाऊं के अल्मोड़ा में होगा.
पढ़ें- बागेश्वर में नड्डा बोले- कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी हो गई, राहुल को पूजा करना भी नहीं आता
मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि 12 फरवरी को प्रियंका गांधी उधमसिंह नगर और हरिद्वार में रैली को संबोधित करेंगी. बता दें कि प्रदेशभर में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.