दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव है. पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए बैठकें कर रही हैं. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक आज दिल्ली में आयोजित की गई है. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता भी भाग ले रहे हैं.
50 के करीब दावेदारों के नाम फाइनल: कांग्रेस पार्टी में उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच सौ से अधिक दावेदारों ने आवेदन किया है. इससे पूर्व 29 और 30 दिसंबर, 2021 को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में करीब 50 दावेदारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव कोविड पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
कांग्रेस वॉर रूम में टिकट पर चर्चा: नई दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित कांग्रेस वार रूम में आज दूसरी बैठक चल रही है. इस महत्वपूर्ण बैठक में अन्य नामों पर चर्चा कर उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा. बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे के साथ ही सदस्य विरेंद्र सिंह राठौर, अजय कुमार, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
मीटिंग से पहले देवेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से ठीक पहले पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही उन्होंने हाल ही अपने संपर्क में आए लोगों से खुद की कोविड जांच कराने को कहा है. देवेंद्र यादव में यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है. वहीं, बीते दिन उत्तराखंड की नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.