ETV Bharat / state

कोरोना काल में अनाथ हुए छात्रों को दून विवि में मिलेगा आरक्षण, राज्यपाल ने की घोषणा

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोविड त्रासदी में अनाथ हुए बच्चों के लिए दून विश्वविद्यालय में संचालित प्रत्येक पाठ्यक्रम में एक सीट आरक्षित किए जाने की घोषणा की.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 10:11 PM IST

देहरादूनः राजधानी देहरादून के दून विश्वविद्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर चेयर की स्थापना की घोषणा की गई. इसके माध्यम से विवि महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय, सामाजिक बदलाव, मानवाधिकार एवं जातिगत भेदभाव जैसे विषयों पर अनुसंधान एवं शिक्षण के लिए विशेष रूप से सक्रिय रहेगा.

इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोविड त्रासदी में अनाथ हुए बच्चों के लिए दून विश्वविद्यालय में संचालित प्रत्येक पाठ्यक्रम में एक सीट आरक्षित किए जाने का भी ऐलान किया. यह सीट पूर्व सेआवंटित सीटों के अतिरिक्त होगी. इसके साथ ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विश्वविद्यालय में मौलिक शोध एवं नवाचार को विकसित करने के लिए शोध एवं नवाचार केंद्र की स्थापना करने समेत गढ़वाली, कुमांउनी, जौनसारी भाषाओं में एक वर्षीय सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने का भी ऐलान किया.

ये भी पढ़ेंः CBSE Board 12th Result: मेहनत और लगन से सताक्षी गुप्ता ने मार बाजी, शेयर किये फ्यूचर प्लान

साथ ही राज्यपाल ने उत्तराखंड की लोक कला पर आधारित दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमए थियेटर, एमए/एमएससी गृहविज्ञान, बीए(ऑनर्स) मनोविज्ञान जैसे नये पाठ्यक्रमों के शुभारंभ की भी घोषणा की है.

देहरादूनः राजधानी देहरादून के दून विश्वविद्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर चेयर की स्थापना की घोषणा की गई. इसके माध्यम से विवि महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय, सामाजिक बदलाव, मानवाधिकार एवं जातिगत भेदभाव जैसे विषयों पर अनुसंधान एवं शिक्षण के लिए विशेष रूप से सक्रिय रहेगा.

इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोविड त्रासदी में अनाथ हुए बच्चों के लिए दून विश्वविद्यालय में संचालित प्रत्येक पाठ्यक्रम में एक सीट आरक्षित किए जाने का भी ऐलान किया. यह सीट पूर्व सेआवंटित सीटों के अतिरिक्त होगी. इसके साथ ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विश्वविद्यालय में मौलिक शोध एवं नवाचार को विकसित करने के लिए शोध एवं नवाचार केंद्र की स्थापना करने समेत गढ़वाली, कुमांउनी, जौनसारी भाषाओं में एक वर्षीय सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने का भी ऐलान किया.

ये भी पढ़ेंः CBSE Board 12th Result: मेहनत और लगन से सताक्षी गुप्ता ने मार बाजी, शेयर किये फ्यूचर प्लान

साथ ही राज्यपाल ने उत्तराखंड की लोक कला पर आधारित दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमए थियेटर, एमए/एमएससी गृहविज्ञान, बीए(ऑनर्स) मनोविज्ञान जैसे नये पाठ्यक्रमों के शुभारंभ की भी घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.