देहरादून: अगर आप होली पर ट्रेन से घर जाने की प्लानिंग बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिएगा. सभी महत्वपूर्ण ट्रेनें होली से पहले ही फुल हो गई हैं. कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई तो काफी लोग घर पर होली नहीं मना पाएंगे. क्योंकि ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
देहरादून से यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों के लोगों को होली के मौके पर जाने के दिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि देहरादून से संचालित होने वाली ट्रेनों में वेटिंग 100 के ऊपर चली गई हैं.
रेलवे प्रशासन की मानें तो नई ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से फिलहाल कोई आदेश नहीं मिला है. यदि बोर्ड और मंडल मुख्यालय की ओर से अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन को लेकर निर्णय लिया जाता है तो ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
देहरादून रेलवे स्टेशन से वर्तमान में देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस और देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में आरक्षण की प्रतीक्षा सूची 100 के पार हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं
यदि आप देहरादून नई दिल्ली शताब्दी, जनशताब्दी, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने जा रहे हैं तो जल्द ही टिकट बुक कर लें. इन ट्रेनों में खबर लिखे जाने तक फिलहाल कुछ सीटें खाली हैं.
29 मार्च को होली है, लेकिन एक के बाद आने वाली ट्रेनें पहले से ही फुल हो चुकी हैं. अधिक किराया होने के बाद भी टिकट नहीं मिल रहा है. देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि होली के मद्देनजर नई ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से कोई आदेश नहीं मिला है. यदि रेलवे बोर्ड और मंडल मुख्यालय की ओर से अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन को लेकर निर्णय लिया जाता है तो उसी के अनुसार ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.