ऋषिकेश: बुधवार को मुंबई से ऋषिकेश पहुंचे पांच दोस्तों के एक ग्रुप में दो युवतियां और एक युवक गंगा में नहाते समय तेज बहाव में बह गए. इन तीनों के नाम अपूर्वा, मधुश्री और मेलरॉय बताए जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची प्रशासन और एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. अभी तक उन तीनों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि अभी भी तीनों की तलाश में थाना मुनि की रेती पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों का सर्च अभियान जारी है.
मुंबई से ऋषिकेश घूमने आईं दो युवतियां और एक युवक गंगा में नहाते समय बह गए थे. सूचना मिलने के बाद से ही एसडीआरएफ टीम गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है. आज दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक तीनों का कुछ भी पता नहीं चल सका है. ऋषिकेश और भीमगोड़ा बैराज की साइट पर तीनों की खोज की जा रही है.
जानकारी मिली है कि मुंबई से करण मिश्रा (20 वर्ष, पुत्र परेश मिश्रा, निवासी एफ-104, ऑरचिड, सूबूरदिया, न्यू लिंक रोड, कांदिवली वेस्ट मुंबई- 47) निशा गोस्वामी (21 वर्ष, पुत्री उमेश गोस्वामी, निवासी 1406 बिल्डिंग नंबर 2, आकृति अपटाउन, मीरा रोड ईस्ट मुंबई) मेलरॉय डांटे (21 वर्ष, पुत्र रोबट डांटे) अपूर्वा केलकर (21 वर्ष, पुत्री हेमंत केलकर, निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई 66) और मधुश्री खुरसांगे (21 वर्ष, पुत्री प्रभाकर खुरसांगे, निवासी 703, बुरुनाली बोरीवली, ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66) उत्तराखंड घूमने आए थे.
ये भी पढ़ें: मुंबई से उत्तराखंड घूमने आए युवक-युवतियां गंगा में डूबे, तीनों की तलाश तेज
बाकी बचे दो दोस्त निशा गोस्वामी और करण मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले अपूर्वा तेज बहाव की चपेट में आई. अपूर्वा को बहता देख मधुश्री और मेलरॉय उसे बचाने के लिए बढ़े लेकिन बहाव तेज होने के कारण वो भी गंगा की तेज धारा में बह गए.