देहरादूनः राजधानी देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत परेड ग्राउंड के पास स्मार्ट सिटी के अंतर्गत काम चल रहा है. वहीं काम के दौरान अचानक मिट्टी खिसकने से एक मजदूर गड्ढे में गिर गया. मजदूर को बाहर निकालने की काफी मशक्कत की गई. आखिरकार SDRF के आने पर एक घंटे बाद शख्स का रेस्क्यू किया गया.
डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत परेड ग्राउंड के पास स्मार्ट सिटी के काम के अंतर्गत अचानक मिट्टी खिसकने से एक मजदूर गड्ढे में जा गिरा. मजदूर के गड्ढे में गिरने के बाद आसपास काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों द्वारा मजदूर को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सब असफल रहे. इसके बाद जेसीबी और एसडीआरएफ की टीम ने शख्स का रेस्क्यू किया. इस दौरान शख्स करीब एक घंटे तक गड्ढे में फंसा रहा. फिलहाल युवक को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ेंः तीन दिनों से कुमाऊं की 'लाइफलाइन' बंद, टनकपुर-चंपावत हाईवे पर लगातार गिर रहे पत्थर
बता दें कि स्मार्ट सिटी के सीईओ आर राजेश कुमार द्वारा स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को काम के प्रति लापरवाही बरतने पर सख्त चेतावनी दे चुके हैं. लेकिन, कहीं न कहीं लापरवाही के चलते ही एक मजदूर गड्ढे के अंदर करीब 1 घंटे तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करता रहा.