देहरादून: राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने गुरुवार को पहले चरण में कोरोना और डेंगू के मद्देनजर कोरोनेशन, सीएमआई और महंत इंद्रेश अस्पताल को मास्क, पीपीई किट सहित गद्दे-कंबल वितरित किए हैं. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ को सम्मानित भी किया.
दरअसल, एसडीआरएफ ने कोविड संकट से लड़ाई में मानव सेवा को समर्पित अपना सर्वत्र न्योछावर करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके प्रथम चरण में एसडीआरएफ ने अस्पतालों के द्वारा कोरोना की चुनौती के खिलाफ किए गए उत्कृष्ट कार्यों को सम्मान देते हुए 500 N95 मास्क और 100 पीपीई किट के अलावा आगामी डेंगू सीजन के मद्देनजर अतिरिक्त 100 बिस्तरों के लिए 100 गद्दे सहित कंबल, तकिया इत्यादि वितरित किए हैं.
पढ़े- जम्मू-कश्मीर : वसीम बारी की हत्या मामले में पीएम ने ली जानकारी, नड्डा ने जताया शोक
इस दौरान सेनानायक तृप्ति भट्ट ने डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ को सम्मानित भी किया है. एसडीआरएफ सेनानायक तृप्ति भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य आपदा प्रतिवादन बल के द्वारा दूसरे चरण में स्वच्छकों को सम्मानित किया जाएगा और तीसरे चरण में महिला मजदूरों को चिन्हित कर एनजीओ के माध्यम से सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया जाएगा.