देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना काल में मानव धर्म निभाते हुए पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने अपनी जान गंवाई है. उन कोरोना योद्धाओं को उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी योद्धाओं को याद करते हुए जवानों ने 2 मिनट का मौन धारण किया.
शहीद योद्धाओं की इस शहादत को SDRF मुख्यालय जौलीग्रांट समेत प्रदेश की सभी SDRF पोस्टों में याद किया गया. इस दौरान वाहिनी मुख्यालय में SDRF सेनानायक नवनीत सिंह, सहायक सेनानायक कमल सिंह पंवार, सहायक सेनानायक अनिल शर्मा, इंस्पेक्टर राजीव रावत, प्रमोद रावत, सब इंस्पेक्टर जयपाल राणा, नवीन नीरज शर्मा, नीरज चौहान और विजय रयाल मौजूद रहे.
पढ़ें- उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, चारधाम यात्रियों के लिए ये खुशखबरी
बता दें, कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश के लिए काफी घातक साबित हुई है. इस दौरान प्रदेश में 4,500 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. कोरोना की पहली लहर में 8 और दूसरी लहर में 5 जवानों ने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना बलिदान दिया है.