मसूरी: कोरोना वायरस के चलते देशभर को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन से लोग काफी परेशान है. इसी को देखते मसूरी प्रशासन ने अपने शहर के आसपास के क्षेत्रों में गरीबों और मजदूरों को लगातार राशन दिया जा रहा है. जिससे जरुरतमंदों को किसी प्रकार की दिक्कतें का सामना न करना पड़े.
शुक्रवार को एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी के नेतृत्व में संत निरंकारी मिशन के सहयोग से लक्ष्मणपूरी लंढौर कैंट में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया. इस मौके पर सामाजिक दूरी का विषेश ध्यान रखा गया. प्रशासन द्वारा लोगों को समाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अपील की गई. साथ ही कहा कि उन्होंने लोगों को एक प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान सफल बनाने कि अपील की.
समाजिक कार्यकर्ता सुंदर सिंह पंवार और सांसद चंद्रकला सयानान ने संत निरंकारी मिशन द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी द्वारा राशन वितरित करवाया जा रहा है.
पढ़ें: कोरोना : दो हजार से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या, महाराष्ट्र में आंकड़ा 400 के पार
एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी ने कहा कि मसूरी में कोई भी मजदूर और गरीब व्यक्ति भूखा न रहे. इसका विषेश ध्यान रखा जा रहा है. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से कोशिश कर रही है कि सभी को राशन मिले. उन्होंने कहा कि अगर किसी जरूरतमंद को रासन नहीं मिला है, तो वह 112 डायल कर अपना पता लिखवाएं. जिससे उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा सके.