मसूरी: प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है. जिसको देखते हुए एसडीएम मनीष कुमार ने पुलिस सहित विभिन्न संस्थाओं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने आदि सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए है. वहीं, शहर में सीवर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जल संस्थान सहित होटल, स्कूल सहित अन्य संस्थानों को निर्देश दिए.
उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैल रहा है. हालांकि अभी मसूरी शहर में ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन सभी को सावधानी अभी से बरतनी है व सरकारी गाइडलाइन का पालन कड़ाई से करना है. उन्होंने पुलिस व पालिका को निर्देश दिए कि वह अपने प्रचार माध्यमों से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए एनांउस करें.
स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करें व उसके बाद भी कोई नहीं मानता तो पूर्व की भांति चालान करें. उन्होंने टैक्सी वालों से भी कहा कि जो भी टूरिस्ट आता है उनको मास्क पहनने के लिए कहें व खुद भी मास्क पहनें. बसों में भी मास्क न पहनने वालों के चालान करने के निर्देश दिए है.
उन्होंने व्यापार संघ से भी कहा कि वह दुकानदारों को पूर्व की भांति दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरे बनाने, दुकानों में कोविड गाइडलाइन के बैनर लगाने सहित साफ सफाई करने के निर्देश दिए. वहीं होटल वालों को निर्देश दिए कि जो भी पर्यटक बाहर से आ रहा है उन्हें कोरोना टेस्ट करवा कर आने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने बताया कि मसूरी में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. अभी साठ साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं अगर अन्य अस्पताल को अनुमति मिलेगी तो 45 से ऊपर उम्र वालों को निर्धारित राशि देने पर टीका लगाने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें: हरिद्वार पहुंचे CM तीरथ, ₹130 करोड़ लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण
उपजिलाधिकारी ने सीवर व्यवस्था सुचारू करने के लिए भी बैठक की, जिसमें संबंधित विभाग जल संस्थान से पूरी जानकारी ली गई एवं निर्देशित किया गया कि शहर में कहीं भी सीवर व गंदा पानी बहने पाए, जहां ऐसी स्थिति है उसे तत्काल एक सप्ताह में दूर करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि होटलों में तेल आदि का पानी सीवर के साथ बहता है, उसे रोकने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाये. यह सभी होम स्टे में भी लागू किया जाए. बैठक में होटल वालों ने बताया कि लगभग सभी होटलों में तेल घी आदि की गंदगी को रोकने की व्यवस्था की गई है. एसडीएम ने स्कूल वालों से भी इसी तरह की व्यवस्था करने को कहा है.