मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में एसडीएम वरुण चौधरी ने रविवार को आईडीएच क्षेत्र का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ मसूरी अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी.
एसडीएम मसूरी ने आईडीएच बिल्डिंग में रह रहे करीब 40 परिवारों को राशन वितरित कर उनको स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. मसूरी नगर पालिका प्रशासन को सैनिटाइज भी किया.
पढ़ें-उत्तराखंड: अबतक 13 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1308
एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जानकारी दी गई. 8 जून से पूरा देश अनलॉक हो रहा है. ऐसे में प्रशासन और पुलिस सतर्क है. मसूरी में बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा. मसूरी में 100 बेड के चार होम क्वारंटाइन केन्द्र बनाए गए है. होटल और रेस्टोरेंट स्वामी को भी सतर्कता बरतने के साथ केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं.