मसूरी: एसडीएम मनीष कुमार ने मसूरी के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की जानकारी दी.
एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि देशभर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. वर्तमान में उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. दो गज की दूरी मास्क है जरूरी नियम का पालन सभी लोगों को हर हाल में करना होगा. सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन खासतौर से करना है. उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाला प्रधानाध्यापक बर्खास्त, नहीं मिलेगी पेंशन
वहीं, उन्होंने होटल और गेस्ट हाउस के संचालकों से आग्रह किया कि सभी पर्यटकों का कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें कमरा दें. अगर कोई भी कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, उन्होंने सभी होटल और गेस्ट हाउस संचालकों को सभी कमरों में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: मदन कौशिक को सल्ट में जीत की उम्मीद, कहा- सहानुभूति वोट से होंगे विजयी
उधर एसडीएम मनीष कुमार ने मसूरी व्यापार मंडल से दुकानों में सोशल-डिस्टेंसिंग बनाए जाने को लेकर खास व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नगर पालिका प्रशासन को शहर को समय-समय पर सैनिटाइज करने के अलावा कोविड के बचाव को लेकर प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं. पुलिस को बिना मास्क के घूमने वाले लोगों और सोशल-डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है. वहीं, होटल, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट में समय-समय पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों से कोरोना के नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.