ETV Bharat / state

पुलिस और प्रशासन ने व्यापारियों के साथ की बैठक, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के दिये निर्देश

एसडीएम ने एसपी सिटी के साथ स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान व्यापारियों को दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के कड़े निर्देश दिए गए.

dehradun
एसपी सिटी ने व्यापारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:09 PM IST

देहरादून: राजधानी के बाजारों से प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके मद्दे नजर एसडीएम ने एसपी सिटी श्वेता चौबे के साथ मिलकर व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीएम ने सभी व्यापारियों को निर्देशित किया, कि दुकानों में आने-जाने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा.

एसपी सिटी ने व्यापारियों के साथ की बैठक

दरअसल, एसडीएम ने एसपी सिटी श्वेता चौबे के साथ हनुमान चौक, रामलीला बाजार, झंडा बाजार, अखाड़ा बाजार, मोती बाजार, पीपल मंडी और दर्शनी गेट के सभी व्यपारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने सभी स्थानीय व्यापारियों को अपनी दुकानों के बाहर आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए हैं.


एसडीएम की ओर से जारी की गई गाइडलाइन

1- बाजारों में लोडिंग और अनलोडिंग वालों के आने-जाने के लिए वनवे व्यवस्था रहेगी.
2- सभी बाजारों में लोडिंग और अनलोडिंग का समय सुबह 1 बजे से 3 बजे तक ही रहेगा.
3- बाजारों में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कोई भी चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे, लेकिन दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
4- सभी व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करेंगे.
5- सभी व्यापारी मास्क लगाकर ही अपने प्रतिष्ठान आ सकेंगे और प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए कहेंगे. साथ ही प्रतिष्ठान पर आने वाले व्यक्तियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था करवाना आवश्यक होगा.

ये भी पढ़ें: यहां बारिश में सिहर उठते हैं लोग, पनियाली गदेरा लील चुका है कई जिंदगियां

वहीं, उन्होंने व्यापारियों से कहा कि अगर इसके बाद भी दुकानों के बाहर लोगों की भीड़-भाड़ देखी गई, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मोती बाजार मंडी को बंद करा दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने अन्य बाजारों की 33 प्रतिशत ही दुकाने ही खोलने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: उज्जैन पुलिस का वीडियो वायरल, कहा- 'उम्मीद है विकास कानपुर न पहुंचे'

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि बाजारों से लगातार नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिल रही थीं. इस संबंध में व्यापार संघ के साथ बैठक की गई थी. इस बैठक में ये निर्णय लिया गया कि बाजारों में बैरिकेडिंग रहेगी. लोडिंग और अनलोडिंग वाहनों के आने का समय निर्धारित किया गया है. एसपी सिटी ने बताया कि बाजारों में वन वे व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा दुकानदारों की जिम्मेदारी होगी, कि वो अपनी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करवाएंगे.

देहरादून: राजधानी के बाजारों से प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके मद्दे नजर एसडीएम ने एसपी सिटी श्वेता चौबे के साथ मिलकर व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीएम ने सभी व्यापारियों को निर्देशित किया, कि दुकानों में आने-जाने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा.

एसपी सिटी ने व्यापारियों के साथ की बैठक

दरअसल, एसडीएम ने एसपी सिटी श्वेता चौबे के साथ हनुमान चौक, रामलीला बाजार, झंडा बाजार, अखाड़ा बाजार, मोती बाजार, पीपल मंडी और दर्शनी गेट के सभी व्यपारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने सभी स्थानीय व्यापारियों को अपनी दुकानों के बाहर आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए हैं.


एसडीएम की ओर से जारी की गई गाइडलाइन

1- बाजारों में लोडिंग और अनलोडिंग वालों के आने-जाने के लिए वनवे व्यवस्था रहेगी.
2- सभी बाजारों में लोडिंग और अनलोडिंग का समय सुबह 1 बजे से 3 बजे तक ही रहेगा.
3- बाजारों में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कोई भी चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे, लेकिन दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
4- सभी व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करेंगे.
5- सभी व्यापारी मास्क लगाकर ही अपने प्रतिष्ठान आ सकेंगे और प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने के लिए कहेंगे. साथ ही प्रतिष्ठान पर आने वाले व्यक्तियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था करवाना आवश्यक होगा.

ये भी पढ़ें: यहां बारिश में सिहर उठते हैं लोग, पनियाली गदेरा लील चुका है कई जिंदगियां

वहीं, उन्होंने व्यापारियों से कहा कि अगर इसके बाद भी दुकानों के बाहर लोगों की भीड़-भाड़ देखी गई, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मोती बाजार मंडी को बंद करा दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने अन्य बाजारों की 33 प्रतिशत ही दुकाने ही खोलने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: उज्जैन पुलिस का वीडियो वायरल, कहा- 'उम्मीद है विकास कानपुर न पहुंचे'

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि बाजारों से लगातार नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिल रही थीं. इस संबंध में व्यापार संघ के साथ बैठक की गई थी. इस बैठक में ये निर्णय लिया गया कि बाजारों में बैरिकेडिंग रहेगी. लोडिंग और अनलोडिंग वाहनों के आने का समय निर्धारित किया गया है. एसपी सिटी ने बताया कि बाजारों में वन वे व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा दुकानदारों की जिम्मेदारी होगी, कि वो अपनी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.