ETV Bharat / state

मसूरी माल रोड पर ट्रैफिक कम करने की कवायद, SDM ने बनाई योजना, पुलिस को दिए निर्देश

Plan to reduce traffic on Mussoorie Mall Road मसूरी माल रोड पर ट्रैफिक कम करने की योजना के तहत एसडीएम ने पुलिस को निर्देश दिए हैं. एसडीएम ने माल रोड पर शाम 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2024, 10:36 PM IST

Mussoorie
मसूरी
मसूरी माल रोड पर ट्रैफिक कम करने की कवायद

मूसरीः एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने एसडीएम कार्यालय में मसूरी के सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक कर मसूरी को व्यवस्थित किया जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की. एसडीएम मसूरी ने माल रोड पर वाहनों की आवाजाही को कम किए जाने को लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स से चर्चा की. उन्होंने कहा कि माल रोड पैदल चलने वालों के लिए होनी चाहिए. ऐसे में देखा जाता है कि माल रोड पर अत्यधिक वाहन चलते हैं, जिससे लोगों को घूमने फिरने में खासी दिक्कतें होती है. उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड पर शाम के 4 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक वाहनों पर प्रतिबंध है. ऐसे में इसको सख्ती से लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि माल रोड पर टैक्सी स्कूटियों को किसी भी हाल में संचालित नहीं करने दिया जाएगा. मसूरी में स्कूटी संचालन के लिए परिवहन विभाग से पार्किंग और संचालन स्थल लाइसेंस देते समय चयनित किया जाता है. परंतु ज्यादातर टैक्सी स्कूटी माल रोड से संचालित की जा रही है. इससे यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी स्कूटी संचालक नियम के अनुसार अपनी स्कूटियों को संचालित करेंगे और कोई भी स्कूटी अगर लाइसेंस में निर्धारित जगह से संचालित नहीं की जाती है तो उसके लाइसेंस को निरस्त कर स्कूटियों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में 11 साल बाद भी नहीं बन पाया बाईपास, स्वीकृति के बाद भी शासन पर टिकी निगाहें

उन्होंने मसूरी पुलिस को नो पार्किंग पर खड़े वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पेट्रोल पंप से ऊपर कई टेंपो-ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े रहते हैं. जिसके कारण भी जाम की स्थिति पैदा होती है. ऐसे में सभी टेंपो ट्रैवलर पेट्रोल पंप पर बनी पार्किंग पर ही खड़े किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि माल रोड को व्यवस्थित किया जाए और वाहनों की आवाजाही कम से कम की जाए. जिससे की पैदल चलने वाले लोगों को किसी प्रकार से दिक्कत ना हो.

उन्होंने कहा कि माल रोड को व्यवस्थित करने को लेकर बनाए गए नियमों को सख्ती से पालन किया जाएगा. पहले चरण में लोगों को चेतावनी दी जाएगी. दूसरे चरण में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कई लोगों द्वारा मसूरी में यातायात को व्यवस्थित किया जाने को लेकर कई सुझाव दिए गए हैं, जिस पर चर्चा की जा रही है.

मसूरी माल रोड पर ट्रैफिक कम करने की कवायद

मूसरीः एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने एसडीएम कार्यालय में मसूरी के सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक कर मसूरी को व्यवस्थित किया जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की. एसडीएम मसूरी ने माल रोड पर वाहनों की आवाजाही को कम किए जाने को लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स से चर्चा की. उन्होंने कहा कि माल रोड पैदल चलने वालों के लिए होनी चाहिए. ऐसे में देखा जाता है कि माल रोड पर अत्यधिक वाहन चलते हैं, जिससे लोगों को घूमने फिरने में खासी दिक्कतें होती है. उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड पर शाम के 4 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक वाहनों पर प्रतिबंध है. ऐसे में इसको सख्ती से लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि माल रोड पर टैक्सी स्कूटियों को किसी भी हाल में संचालित नहीं करने दिया जाएगा. मसूरी में स्कूटी संचालन के लिए परिवहन विभाग से पार्किंग और संचालन स्थल लाइसेंस देते समय चयनित किया जाता है. परंतु ज्यादातर टैक्सी स्कूटी माल रोड से संचालित की जा रही है. इससे यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी स्कूटी संचालक नियम के अनुसार अपनी स्कूटियों को संचालित करेंगे और कोई भी स्कूटी अगर लाइसेंस में निर्धारित जगह से संचालित नहीं की जाती है तो उसके लाइसेंस को निरस्त कर स्कूटियों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में 11 साल बाद भी नहीं बन पाया बाईपास, स्वीकृति के बाद भी शासन पर टिकी निगाहें

उन्होंने मसूरी पुलिस को नो पार्किंग पर खड़े वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पेट्रोल पंप से ऊपर कई टेंपो-ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े रहते हैं. जिसके कारण भी जाम की स्थिति पैदा होती है. ऐसे में सभी टेंपो ट्रैवलर पेट्रोल पंप पर बनी पार्किंग पर ही खड़े किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि माल रोड को व्यवस्थित किया जाए और वाहनों की आवाजाही कम से कम की जाए. जिससे की पैदल चलने वाले लोगों को किसी प्रकार से दिक्कत ना हो.

उन्होंने कहा कि माल रोड को व्यवस्थित करने को लेकर बनाए गए नियमों को सख्ती से पालन किया जाएगा. पहले चरण में लोगों को चेतावनी दी जाएगी. दूसरे चरण में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कई लोगों द्वारा मसूरी में यातायात को व्यवस्थित किया जाने को लेकर कई सुझाव दिए गए हैं, जिस पर चर्चा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.