विकासनगरः साहिया बाजार में स्वच्छता को लेकर एसडीएम चकराता भी चिंतित नजर आईं. एसडीएम अपूर्वा सिंह ने साहिया बाजार में फैली गंदगी व नदी में खुले पाइपों से गंदा पानी नदी में गिरने से नाराज दिखीं. उन्होंने मामले में जिला पंचायत से संपर्क पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाने और एक स्वच्छता निधि का गठन करने की बात कही.
बुधवार को साहिया बाजार पहुंची एसडीएम अपूर्वा सिंह ने हरेला पर्व पर होने वाले पौधरोपण को लेकर जमीन का जायजा लिया. इसके बाद बाजार की स्वच्छता को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कूड़ा निस्तारण के लिए एक वाहन की व्यवस्था करने को कहा. साथ ही मामले में जिला पंचायत से संपर्क करने की भी बात कही.
पढ़ेंः प्रवासियों को पर्यटन से जोड़ने की कवायद तेज, होम स्टे योजना पर फोकस
एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया कि हरेला पर्व का कार्यक्रम 16 जुलाई से शुरू होना है. पर्व शुरू होने से पहले स्वच्छता संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी होनी जरूरी हैं. इसके लिए जिला पंचायत व ग्राम पंचायत को साथ लेकर साहिया बाजार से गंदगी को हटाया जाएगा, ताकि प्लांटेशन के लिए जगह सुनिश्चित की जा सके.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सीधे नदी में सीवर पाइप डाले हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्रीय पटवारी को निर्देशित किया गया है कि लोगों की समस्याओं को सुने और उनका निस्ताकरण करें, ताकि नदी में जाने वाली गंदगी की समुचित व्यवस्था की जा सके.