मसूरीः जैन धर्मशाला के पास किसी बात को लेकर मैकेनिक और पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को चौकी ले आई. जहां पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया. फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.
जानकारी के मुताबिक, मामला मसूरी के घंटाघर जैन धर्मशाला के पास का है. जहां पर मैकेनिक और पर्यटकों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया था. इतना ही नहीं पुलिस चौकी में भी दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया. मैकेनिक ने बताया कि वो अपनी दुकान में काम कर रहा था. तभी दो तीन युवक आए और स्कूटी से छेड़छाड़ करने लगे. जिसका उसने विरोध किया.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, विदेशी महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार
मैकेनिक ने आरोप लगाया कि पर्यटकों ने उस पर हेलमेट से हमला कर दिया. जिसके बाद झगड़ा और बढ़ गया. विवाद देख मौके पर भीड़ भी जुट गई. झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने सभी को कुलड़ी चौकी ले गई. वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों पक्षों को सुना जा रहा है. अभी तक किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.