विकासनगरः सेलाकुई पुलिस ने एक युवक को चोरी की एक्टिवा के साथ दबोचा है. आरोपी ने यह स्कूटी बीती रोज शिवनगर बस्ती से चुराई थी. जिसे वो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ले जाकर बेचने की योजना बना रहा था, लेकिन उससे पहले ही आरोपी पुलिस के हाथ आ गया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
दरअसल, बुधवार को थाना सेलाकुई के शिव नगर बस्ती निवासी एक महिला विभा देवी पत्नी राम बाबू सहानी ने सेलाकुई थाने में एक लिखित तहरीर दी थी. जिसमें महिला ने बताया कि मंगलवार की रात उसने अपनी एक्टिवा स्कूटी को घर के बाहर खड़ा किया था. बुधवार की सुबह जब वो उठकर घर के बाहर आई तो स्कूटी गायब मिली. जिसके बाद उसके होश उड़ गए और सीधे सेलाकुई थाने पहुंच गई.
वहीं, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया और तलाश शुरू की. पुलिस ने कई जगह लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की जानकारी जुटाई. इसी बीच पुलिस ने सुराग के आधार एक आरोपी अनुराग गौतम पुत्र भगवानदीन गौतम को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी यूपी के लखीमपुर खीरी के बिजुआ खीरी का रहने वाला है. जो इस वक्त सेलाकुई के शिवनगर में रह रहा था.
सेलाकुई थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी अनुराग गौतम ने पूछताछ में बताया कि वो मूल रूप से लखीमपुर खीरी का निवासी है. वो स्कूटी को चोरी कर लखीमपुर खीरी पहुंचाने जा रहा था. जिसे वो वहां पर बेचकर पैसे कमाने की योजना बनाई थी. अब पुलिस ने उसकी योजना पर पानी फिर दिया और काल कोठरी में भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः सेल्फी लेते समय गंगनहर में गिरी बीटेक की छात्रा, तलाश में जुटे गोताखोर