देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand education department) ने चारधाम यात्रा के मद्दनेजर ऋषिकेश क्षेत्र में अगले दो शनिवार (वीकेंड) को स्कूलों की छुट्टी घोषित करने का आदेश (Schools will remain closed on saturday in rishikesh) जारी कर दिया है. दरअसल, यात्रा के चलते वीकेंड पर ऋषिकेश में भारी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं, जिसके चलते स्कूली बच्चों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके आधार पर आगामी दो शनिवार यहां स्कूलों को बंद रखने के आदेश हुए हैं.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. जिसका मुख्य मार्ग ऋषिकेश क्षेत्र से होकर जाता है. तीर्थ यात्रियों की संख्या और उनके आवागमन हेतु वाहनों की अधिकता से ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात पर बहुत दबाव बना रहा है. विशेषकर शनिवार के दिन भारी संख्या में यात्री ऋषिकेश पहुंचते हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों को आवगमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बन रहा है.
पढ़ें- रुद्रपुर में खनन के विवाद में BJP नेता संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या
इस अवाला ऋषिकेश में वीकेंड पर भारी जाम की समस्या भी बनी रहती है. जिसके कारण स्कूली वाहन भी घंटों सड़क पर फंसे रहते हैं. ऐसे में इन परिस्थितियों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिक्षा विभाग को इस बावत निर्देश दिए थे. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने ऋषिकेश क्षेत्र में आगामी दो शनिवार यानि 14 और 21 मई को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिये हैं.