देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून अपने चरम पर है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. यह बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनजर देहरादून में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.
-
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 13.08.2023 pic.twitter.com/tI3ltC8fsk
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Forecast/warning for Uttarakhand issued on 13.08.2023 pic.twitter.com/tI3ltC8fsk
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 13, 2023Forecast/warning for Uttarakhand issued on 13.08.2023 pic.twitter.com/tI3ltC8fsk
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 13, 2023
दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत 14 अगस्त को देहरादून जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में देहरादून जिले में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 अगस्त यानी कल एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है.
-
#RedAlert #Uttarakhand is likely to get Isolated Heavy to Very heavy with Extremely heavy rainfall on 13th and 14th August.#UttarakhandWeatherUpdate #UttarakhandweatherAlert #UttarakhandRain #ExtremelyHeavyRainfall #Monsoon2023@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/OX5SHzmhxx
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#RedAlert #Uttarakhand is likely to get Isolated Heavy to Very heavy with Extremely heavy rainfall on 13th and 14th August.#UttarakhandWeatherUpdate #UttarakhandweatherAlert #UttarakhandRain #ExtremelyHeavyRainfall #Monsoon2023@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/OX5SHzmhxx
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 13, 2023#RedAlert #Uttarakhand is likely to get Isolated Heavy to Very heavy with Extremely heavy rainfall on 13th and 14th August.#UttarakhandWeatherUpdate #UttarakhandweatherAlert #UttarakhandRain #ExtremelyHeavyRainfall #Monsoon2023@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/OX5SHzmhxx
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 13, 2023
देहरादून जिले में 14 अगस्त को स्कूलों में छुट्टीः वहीं, देहरादून जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय और निजी स्कूलों के साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र 14 अगस्त को बंद रहेंगे. अगर कोई शिक्षण संस्थान आदेश का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी जा सकती है.
इन चार जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्टः उधर, प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी आज से आगामी 17 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया है. खासकर टिहरी, देहरादून, पौड़ी और चंपावत जिले में भारी से भारी बारिश हो सकती है. लिहाजा, इन चारों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी की गई है.
बरसात में बरतें ये सावधानियां-
- मौसम के अलर्ट और पूर्वानुमान पर लगातार नजर रखें.
- बरसात के दौरान नदी-नालों और गदेरों से दूर रहें.
- नदियों और गदेरों में नहाने से बचें.
- बरसात के दौरान पत्थर गिरने का खतरा रहता है. ऐसे में सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
- तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
- संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
- जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
- मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
- बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
- नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
- यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
- आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
- अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
- किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.