देहरादून: अनलॉक-5 के बाद अब स्कूल कॉलेजों को खोले जाने को लेकर तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में उच्च शिक्षा में पहले तकनीकी शिक्षा के छात्रों के लिए पहले कॉलेज खोले जाने पर विचार चल रहा है, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से उच्च शिक्षा में सभी कॉलेज को शुरू किया जाएगा.
तकरीबन पूरे एक महीने के विचार विमर्श के बाद अब उच्च शिक्षा में कॉलेजों को खोले जाने को लेकर एक्सरसाइज पूरी होती नजर आ रही है. उम्मीद है कि दीपावली के बाद सबसे पहले पॉलिटेक्निक के छात्रों को कॉलेज जाने की अनुमति मिल सकती है और उसके बाद चरणबद्ध तरीके से आर्ट और अन्य विषयों के छात्रों को भी कॉलेज जाने की अनुमति मिल पाएगी. तकनीकी छात्रों को पहले वरीयता देने के पीछे उनके प्रयोगात्मक विषय होना बताया जा रहा है.
पढ़ें- 30 नवंबर तक जारी रहेगा अनलॉक 5.0, स्कूल-कॉलेज के लिए बदले नियम
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्धन के अनुसार सभी छात्रों के लिए एक साथ कॉलेज खोला जाना व्यावहारिक नहीं है. इसी के चलते चरणबद्ध तरीके से उच्च शिक्षा में कॉलेजों को खोला जाएगा, जिसमें सबसे पहले प्रयोगात्मक विषयों के छात्रों को मौका दिया जाएगा. पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, इसके बाद आर्ट और अन्य कम्युनिकेशन के छात्रों को कॉलेज आने की अनुमति दी जाएगी.