डोईवालाः एक तरफ सरकार स्कूलों में बेहतर सुविधाएं देने के लाख दावे कर रही है. वहीं, कई इलाकों में आज भी इसकी स्याह हकीकत कुछ और ही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में स्कूली बच्चों को कंपकपाती ठंड में घंटों फर्श पर बैठाने का मामला सामने आया है.
ये पूरा मामला डोईवाला के राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला का है. मौका था गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चलते कई घंटों तक मासूम नौनीहाल ठंड में फर्श पर बैठे रहे.
पढ़ेंः हरिद्वार: मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक
मामले में जनप्रतिनिधियों और बच्चों के परिजनों ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जताई है. पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह का कहना है कि अगर स्कूल के बच्चों को कंप-कपाती ठंड में अगर फर्श पर बैठाया गया है तो यह बेहद गंभीर मामला है. स्कूल के अध्यापकों को बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए.
वहीं, इस प्रकरण में स्कूल के प्रधानाचार्य एसके शर्मा ने बताया कि वे 26 जनवरी के दिन तबीयत खराब होने पर अवकाश पर थे. अगर इस तरह की घटना उनके इस स्कूल में हुई है तो भी स्कूल जाकर पूरे मामले की जांच पड़ताल करेंगे और अगर इस तरह की लापरवाही हुई है तो संबंधित अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.