देहरादून: कोरोना संकटकाल में एग्जाम की तैयारी कर रहे स्कूली बच्चों के लिए आईआईटी दिल्ली की ओर से विद्या एजुकेशन ऐप तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से उत्तराखंड शिक्षा विभाग भी अपने स्कूली छात्र-छात्राओं की एग्जाम की तैयारी रहा है. इस ऐप की खास बात यह है कि कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 वी तक के छात्रों के लिए लाइव क्लासेज और मॉक टेस्ट की व्यवस्था की गई है. वहीं, सभी सब्जेक्ट का सिलेबस भी इस ऐप में मौजूद है.
पढ़ें- हरिद्वार रेप-हत्याकांड मामला: फरार एक लाख का आरोपी राजीव गिरफ्तार, परिजनों ने की फांसी की मांग
ईटीवी भारत के साथ फोन पर जानकारी साझा करते हुए शिक्षा विभाग में तैनात अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल सती ने बताया कि कोरोना संकट काल में इस बार स्कूली बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है. ऐसे में क्योंकि अब परीक्षाएं करीब आ चुकी है तो यह ऐप छात्रों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. इसकी मदद से बच्चे आसानी से परीक्षा से पहले अपना सिलेबस पूरा कर सकते हैं.
पढ़ें- यमुनोत्री में सिर्फ लंगोट पहनकर साधना कर रहा साधु, बर्फ भी नहीं कर पाई ध्यान भंग
गौरतलब है कि विद्या एजुकेशन ऐप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है. ऐसे में स्मार्टफोन में आसानी इसे डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को इस्तेमाल करने में उन छात्रों के सामने समस्या खड़ी हो रही है जिनके इलाकों में नेटवर्क की समस्या है.