ETV Bharat / state

मसूरी में भारी बारिश से सवॉय होटल का पुश्ता ढहा, मलबे में दबे कई वाहन - wall collapses due to heavy

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है. वहीं, मसूरी में भारी बारिश की वजह से सवॉय होटल का पुश्ता ढहने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है.

Etv Bharat
भारी बारिश से सवॉय होटल का पुश्ता ढहा
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 5:11 PM IST

भारी बारिश से सवॉय होटल का पुश्ता ढहा

मसूरी: उत्तराखंड में फिर से मौसम ने करवट बदली है. जिसकी वजह से पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं, मसूरी में भारी बारिश के चलते लाइब्रेरी चौक के पास वाल्मीकि मंदिर के सामने सवॉय होटल का पुश्ता गिर गया. पुश्ता के मलबे की चपेट में आने से कई गाड़ियां दब गई है. वहीं, पुश्ता ढहने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है.

मसूरी में भी बारिश और ओलावृष्टि: मसूरी में देर रात से बारिश और ओलावृष्टि होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश और ओलावृष्टि से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड महसूस हो रही है. ठंड से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, भारी बारिश होने की वजह से सवॉय होटल का पुश्ता ढह गया है. जिसके चपेट में आने से कई गाड़ियां मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी, पहाड़ियों पर गिरी बर्फ

सवॉय होटल का पुश्ता ढहने से सड़क पर मलबा आ गया. जिसकी चपेट में कई वाहन आ गए. जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, मलबा की वजह से सड़क की दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हादसे का सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, मसूरी प्रशासन और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंचे और सड़क से मलबे को हटाकर यातायात को सुचारू किया. गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति उस मलबे की चपेट में नहीं आया.

वहीं, मलबे में किसी व्यक्ति के दबे होने की आशंका को देखते हुए मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया बारिश के समय अचानक से सवॉय होटल के पुश्ते का एक बड़ा भाग ढह गए, जिसकी चपेट में कई कारें आ गई. ऐसे में आशंका है कि कहीं कोई व्यक्ति उसमें सवार ना हो. इसको लेकर मलबे को हटाया जा रहा है.

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने कहा सड़क पर आए मलबे को हटाकर यातायात को सुचारू किया जा रहा है. जेसीबी से मलबे को हटाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इसमें कोई व्यक्ति न दबा हो. घटना की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि दो साल पहले भी सवॉय होटल का पुश्ता ढहा था. जिसके बाद प्रशासन ने सवॉय होटल के प्रबंधन समिति को निर्देश दिए थे कि वह सड़क किनारे के होटल के सभी पुश्तो की मरम्मत करा ले, ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो.

बता दें कि बारिश और ओलावृष्टि से मसूरी सहित आसपास की क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिससे किसान काफी परेशान हैं. काश्तकारों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनको उचित मुआवजा दिया जाए. मौसम विभाग ने 3 अप्रैल तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया 3 अप्रैल तक उत्तराखंड के पश्चिमी विक्षोभ का असर होने से कई इलाकों में ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून में भारी वर्षा और 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हवाएं चल सकती हैं.

भारी बारिश से सवॉय होटल का पुश्ता ढहा

मसूरी: उत्तराखंड में फिर से मौसम ने करवट बदली है. जिसकी वजह से पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं, मसूरी में भारी बारिश के चलते लाइब्रेरी चौक के पास वाल्मीकि मंदिर के सामने सवॉय होटल का पुश्ता गिर गया. पुश्ता के मलबे की चपेट में आने से कई गाड़ियां दब गई है. वहीं, पुश्ता ढहने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है.

मसूरी में भी बारिश और ओलावृष्टि: मसूरी में देर रात से बारिश और ओलावृष्टि होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश और ओलावृष्टि से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड महसूस हो रही है. ठंड से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, भारी बारिश होने की वजह से सवॉय होटल का पुश्ता ढह गया है. जिसके चपेट में आने से कई गाड़ियां मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी, पहाड़ियों पर गिरी बर्फ

सवॉय होटल का पुश्ता ढहने से सड़क पर मलबा आ गया. जिसकी चपेट में कई वाहन आ गए. जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, मलबा की वजह से सड़क की दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हादसे का सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, मसूरी प्रशासन और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंचे और सड़क से मलबे को हटाकर यातायात को सुचारू किया. गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति उस मलबे की चपेट में नहीं आया.

वहीं, मलबे में किसी व्यक्ति के दबे होने की आशंका को देखते हुए मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया बारिश के समय अचानक से सवॉय होटल के पुश्ते का एक बड़ा भाग ढह गए, जिसकी चपेट में कई कारें आ गई. ऐसे में आशंका है कि कहीं कोई व्यक्ति उसमें सवार ना हो. इसको लेकर मलबे को हटाया जा रहा है.

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने कहा सड़क पर आए मलबे को हटाकर यातायात को सुचारू किया जा रहा है. जेसीबी से मलबे को हटाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इसमें कोई व्यक्ति न दबा हो. घटना की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि दो साल पहले भी सवॉय होटल का पुश्ता ढहा था. जिसके बाद प्रशासन ने सवॉय होटल के प्रबंधन समिति को निर्देश दिए थे कि वह सड़क किनारे के होटल के सभी पुश्तो की मरम्मत करा ले, ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो.

बता दें कि बारिश और ओलावृष्टि से मसूरी सहित आसपास की क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिससे किसान काफी परेशान हैं. काश्तकारों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनको उचित मुआवजा दिया जाए. मौसम विभाग ने 3 अप्रैल तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया 3 अप्रैल तक उत्तराखंड के पश्चिमी विक्षोभ का असर होने से कई इलाकों में ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून में भारी वर्षा और 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हवाएं चल सकती हैं.

Last Updated : Mar 31, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.