ETV Bharat / state

टिहरी झील महोत्सव में महाराज नहीं होंगे शामिल, ये है वजह - पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

16 एवं 17 फरवरी को टिहरी के कोटी में टिहरी झील महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होंगे. वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया है. जानिए क्या है इसके पीछे की वजह.

tehri
टिहरी महोत्सव में महाराज नही होंगे शामिल
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:39 PM IST

देहरादून: टिहरी झील को विश्व मानचित्र में पहचान दिलाने और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए, टिहरी में दो दिवसीय टिहरी झील महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव 16 एवं 17 फरवरी को टिहरी के कोटी में आयोजित होगा. जिसके शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल होंगे. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, टिहरी लेक महोत्सव में शामिल नहीं होंगे.

पढ़ें- जौनसार बावर में पीड़ित परिवारों से मिले प्रीतम सिंह, दी सांत्वना


प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चमोली त्रासदी में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अभी भी टनल से शवों का निकलना जारी है, जिससे वह काफी आहत हैं. ऐसे में वो मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए टिहरी झील महोत्सव में भाग लेने के अपने कार्यक्रम को स्थगित कर रहे हैं.

सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने भी त्रासदी के चलते पार्टी के सभी कार्यक्रम बीस दिन के लिए स्थगित कर दिये हैं. इसी क्रम में वो स्वयं भी त्रासदी की हृदय विदारक घटना से बेहद व्यथित हैं. इसलिए वह टिहरी झील महोत्सव में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, महाराज ने टिहरी लेक महोत्सव में आने से मना तो कर दिया है, लेकिन इस महोत्सव में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के साथ ही प्रतापनगर के विधायक विजय सिंह पंवार शामिल होंगे.

देहरादून: टिहरी झील को विश्व मानचित्र में पहचान दिलाने और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए, टिहरी में दो दिवसीय टिहरी झील महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव 16 एवं 17 फरवरी को टिहरी के कोटी में आयोजित होगा. जिसके शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल होंगे. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, टिहरी लेक महोत्सव में शामिल नहीं होंगे.

पढ़ें- जौनसार बावर में पीड़ित परिवारों से मिले प्रीतम सिंह, दी सांत्वना


प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चमोली त्रासदी में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अभी भी टनल से शवों का निकलना जारी है, जिससे वह काफी आहत हैं. ऐसे में वो मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए टिहरी झील महोत्सव में भाग लेने के अपने कार्यक्रम को स्थगित कर रहे हैं.

सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश भाजपा ने भी त्रासदी के चलते पार्टी के सभी कार्यक्रम बीस दिन के लिए स्थगित कर दिये हैं. इसी क्रम में वो स्वयं भी त्रासदी की हृदय विदारक घटना से बेहद व्यथित हैं. इसलिए वह टिहरी झील महोत्सव में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, महाराज ने टिहरी लेक महोत्सव में आने से मना तो कर दिया है, लेकिन इस महोत्सव में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के साथ ही प्रतापनगर के विधायक विजय सिंह पंवार शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.