ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा तैयारियां जोरों पर, सतपाल महाराज बोले- परिस्थितियां बदली तो प्लान B भी तैयार

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham yatra uttarakhand)की तैयारी जोरों पर हैं. वहीं, बढ़ते कोविड संक्रमण ने एक बार फिर सरकार की परेशानियां बढ़ा दी है. ऐसे में कोविड नियमों के पालन के साथ चारधाम यात्रा संचालित करना भी सरकार के लिए एक चुनौती है. लिहाजा, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) लगातार पर्यटन से जुड़े हर पहलू को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर परिस्थितियां बदलती है तो यात्रा के लिए उनके पास प्लान B तैयार है.

Satpal maharaj
सतपाल महाराज बोले- परिस्थितियां बदली तो प्लान B भी तैयार
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 8:16 PM IST

देहरादून: चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. वह पर्यटन से जुड़े सभी अलग-अलग विभागों की रोजाना बैठक ले रहे हैं और साथ ही चारधाम यात्रा के अलावा आने वाले मॉनसून सीजन को लेकर भी लगातार अपने अधिकारियों के पेंच कस रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में पर्यटन मंत्री ने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण बढ़ता है तो उनके पास प्लान B भी तैयार है.

सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham yatra uttarakhand) के लिए यात्रियों का जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन खोले गए थे और केवल कुछ ही दिनों में तकरीबन दो लाख यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन चार धाम यात्रा (Registration for chardham yatra) के लिए करवा दिया है.

सतपाल महाराज बोले- परिस्थितियां बदली तो प्लान B भी तैयार

पढ़ें- BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए पैनल किया तैयार, इसी हफ्ते केंद्र को सौंपा जाएगा नाम

कोविड बढ़ा तो प्लान B भी तैयार: देश में लगातार बदल रही कोविड की परिस्थितियों को लेकर सतपाल महाराज ने कहा कि वह केवल चारधाम यात्रा की तैयारियां ही नहीं बल्कि कोविड के दृष्टिगत चारधाम यात्रा की तैयारी करवा रहे हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने कहा कि अगर कोविड को लेकर हालात बदलते हैं तो उसी हिसाब से पर्यटन विभाग भी अपनी रणनीति बदलेगा और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का सख्ती से पालन करते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि दोनों परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा की तैयारियां की जा रही है उन्होंने कहा कि अगर कोविड का असर रहता है तो उसके बावजूद उनका प्लेन B पूरी तरह से तैयार है और यात्रा में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी.

वहीं, लापरवाह अधिकारियों पर सख्त महाराज सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जब से शपथ ग्रहण की है लगातार वह अधिकारी कर्मचारियों की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाते आए हैं और वह लगातार लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुखर रूप से बोलते हुए नजर आए. यही वजह है कि सतपाल महाराज ने जिस दिन शपथ ली थी उसी दिन से अधिकारियों की एसीआर को लेकर मांग कर रहे हैं कि मंत्रियों को अधिकारियों की एसीआर लिखने का अधिकार मिलना चाहिए.

पढ़ें- नैनीताल HC ने 37 हजार डीएलएड अभ्यर्थियों को दी राहत, सरकारी शिक्षक बनने का रास्ता साफ

बेलगाम अधिकारियों पर एसीआर से लगेगी लगाम: सतपाल महाराज की इस मांग का भले ही सरकार और मुख्यमंत्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा है लेकिन सतपाल महाराज लगातार अपने सभी विभागों में जाकर लापरवाह अधिकारी और लापरवाह कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए एसीआर लिखने का आदेश दे रहे हैं, उन्होंने पहले पंचायत राज में ब्लॉक अधिकारियों की एसीआर लिखने के आदेश दिए. इसके बाद उन्होंने बीकेटीसी और अब सिंचाई विभाग में भी लापरवाह लोगों की एसीआर में विपरीत प्रविष्टि डालने के आदेश दिए हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि इस परिपाटी से लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर लगाम लगेगी.

देहरादून: चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. वह पर्यटन से जुड़े सभी अलग-अलग विभागों की रोजाना बैठक ले रहे हैं और साथ ही चारधाम यात्रा के अलावा आने वाले मॉनसून सीजन को लेकर भी लगातार अपने अधिकारियों के पेंच कस रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में पर्यटन मंत्री ने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण बढ़ता है तो उनके पास प्लान B भी तैयार है.

सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham yatra uttarakhand) के लिए यात्रियों का जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन खोले गए थे और केवल कुछ ही दिनों में तकरीबन दो लाख यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन चार धाम यात्रा (Registration for chardham yatra) के लिए करवा दिया है.

सतपाल महाराज बोले- परिस्थितियां बदली तो प्लान B भी तैयार

पढ़ें- BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए पैनल किया तैयार, इसी हफ्ते केंद्र को सौंपा जाएगा नाम

कोविड बढ़ा तो प्लान B भी तैयार: देश में लगातार बदल रही कोविड की परिस्थितियों को लेकर सतपाल महाराज ने कहा कि वह केवल चारधाम यात्रा की तैयारियां ही नहीं बल्कि कोविड के दृष्टिगत चारधाम यात्रा की तैयारी करवा रहे हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने कहा कि अगर कोविड को लेकर हालात बदलते हैं तो उसी हिसाब से पर्यटन विभाग भी अपनी रणनीति बदलेगा और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का सख्ती से पालन करते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि दोनों परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा की तैयारियां की जा रही है उन्होंने कहा कि अगर कोविड का असर रहता है तो उसके बावजूद उनका प्लेन B पूरी तरह से तैयार है और यात्रा में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी.

वहीं, लापरवाह अधिकारियों पर सख्त महाराज सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जब से शपथ ग्रहण की है लगातार वह अधिकारी कर्मचारियों की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाते आए हैं और वह लगातार लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुखर रूप से बोलते हुए नजर आए. यही वजह है कि सतपाल महाराज ने जिस दिन शपथ ली थी उसी दिन से अधिकारियों की एसीआर को लेकर मांग कर रहे हैं कि मंत्रियों को अधिकारियों की एसीआर लिखने का अधिकार मिलना चाहिए.

पढ़ें- नैनीताल HC ने 37 हजार डीएलएड अभ्यर्थियों को दी राहत, सरकारी शिक्षक बनने का रास्ता साफ

बेलगाम अधिकारियों पर एसीआर से लगेगी लगाम: सतपाल महाराज की इस मांग का भले ही सरकार और मुख्यमंत्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा है लेकिन सतपाल महाराज लगातार अपने सभी विभागों में जाकर लापरवाह अधिकारी और लापरवाह कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए एसीआर लिखने का आदेश दे रहे हैं, उन्होंने पहले पंचायत राज में ब्लॉक अधिकारियों की एसीआर लिखने के आदेश दिए. इसके बाद उन्होंने बीकेटीसी और अब सिंचाई विभाग में भी लापरवाह लोगों की एसीआर में विपरीत प्रविष्टि डालने के आदेश दिए हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि इस परिपाटी से लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर लगाम लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.