देहरादून: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में भाजपा संगठन ने 400 पार का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए तमाम कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत भाजपा देशभर में दीवार लेखन अभियान भी चला रही है. जिसके तहत बीते रोज सीएम धामी ने वॉल पेंटिंग अभियान में प्रतिभाग किया. इसी क्रम में आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दीवार लेखन अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कमल का निशान धर्मिक होने के साथ-साथ देश के लिए भी बहुत शुभ है.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा पूरा संसार कमलमय हो रहा है. माता लक्ष्मी कमल के फूल पर ही बैठ कर प्रकट होती हैं. ऐसे में कमल का निशान भारत के लिए बहुत ही शुभ और धार्मिक निशान है. उन्होंने कहा बड़ी प्रसन्नता की बात है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसमें शामिल होने के लिए उन्हें भी निमंत्रण दिया गया है. उन्होंने कहा निहंग बाबा फकीर खालसा ने 1858 के दौरान वहां पर भगवान राम की चौकी बनाई. पूरे परिसर के अंदर राम राम लिख दिया था. करीब दो साल तक निहंग बाबा उसके पहरेदार रहे. ये बात न्यायालय में भी आई थी. आज इनके बलिदान का जो सपना था वो साकार होने जा रहा है.
पढे़ं- उत्तराखंड से अयोध्या के लिए शुरू होंगी बस सेवाएं, पर्वतीय क्षेत्रों की पुरानी बसें भी होंगी रिप्लेस
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा करीब 500 सालों की लड़ाई के बाद आज विजय प्राप्त हुई है. पूरी दुनिया के लोग अचंभित और प्रसन्न है कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार हो रहा है. ये पूरे भारत वर्ष के लिए गौरव की बात है. इसके अलावा प्रदेश के चारधाम और सभी शक्ति पीठ के पुजारियों से अनुरोध है कि 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान इन सभी मंदिरों में पूजा करें.