देहरादून: अनलॉक-1 के जरिए अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आ रही है. दुकानें खुल रहीं हैं, लेकिन ग्राहक नदारद हैं. ऐसे में कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. देहरादून के सर्राफा व्यापारियों को भी लॉकडाउन के चलते बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. मई महीने से खुलने वाली ज्वैलरी शॉप पर ग्राहकों की संख्या न के बराबर है. जिसकी वजह से सर्राफा कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत में देहरादून के सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन से पहले सोने का भाव प्रति 40-41 हजार प्रति 10 ग्राम चल रहा था. जिसकी वजह से कारोबारियों ने उस रेट पर गहनों की एडवांस ऑर्डर ले लिए थे. मौजूदा समय में सोने का भाव 49 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है, ऐसे में सर्राफा व्यापारियों को पुराने रेट पर ही एडवांस लिए ग्राहकों को गहने देना पड़ रहा है. जिसकी वजह से सर्राफा व्यापारियों को प्रति एडवांस ऑर्डर 20 से 30% तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: चीनी ऐप के जरिए हो सकता है साइबर अटैक, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचें
देहरादून के सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि जिस तेजी के साथ सोने के भाव बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए अब एडवांस ऑर्डर लेना बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से ग्राहक भी नाराज हो रहे हैं. ऐसे में देहरादून के सर्राफा व्यापारी नुकसान की भरपाई और सोने-चांदी के बढ़ते दाम की वजह से एडवांस ऑर्डर लेने से परहेज कर रहे हैं.