देहरादून: बीते 9 सालों से गंगा बचाने के लिए हरिद्वार में आंदोलनरत संत गोपाल दास ने एक बार फिर जान देने के धमकी दी है. संत गोपाल दास का कहना है कि यदि सरकार गंगा को बचाने के लिए बेहतर कदम नहीं उठाती है तो वो अपनी जान देने से पीछे नहीं हटेंगे. अगर राज्य सरकार ने उन्हें जान देने से रोका तो वो अपनी जान देने के लिए पीएमओ तक जाएंगे.
बता दें कि संत गोपाल दास गंगा को बचाने के लिए बीते 9 सालों से संघर्षरत हैं. जिसके लिए वो कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं. इसी क्रम में बीते कुछ रोज पहले वो सीएम आवास पर दस्तक देने निकले, लेकिन मामले की भनक पुलिस को लगते ही उन्हें सीएम आवास पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर दो दिन के लिए हवालात में रखा गया. गुरुवार को हवालात से बाहर आने के बाद संत गोपाल दास मीडिया से रूबरू हुए.
ये भी पढ़ें: चमोली जेल में कैदियों से मारपीट पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को जांच के आदेश
इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगा के लिए उनकी लड़ाई जारी है, अब वो इस लड़ाई के लिए आखिरी कदम उठाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यदि राज्य और केंद्र सरकार ने गंगा को बचाने के लिए 10 दिनों के भीतर ठोस कदम नहीं उठाया तो वो अपनी जान दे देंगे. चाहे इसके लिए उन्हें पीएमओ तक क्यों ना जाना पड़े.