देहरादून: नगर के दौड़वाला में शिवलिंग की स्थापना करने पहुंचे 1008 महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज का कहना है कि गंगा की स्वच्छता के लिए सरकार और साधु संत प्रयासरत हैं. लेकिन इस दिशा में अभी और काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने अपने गुरू श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर सोमनाथ गिरी महाराज उर्फ पायलट बाबा के कई मंदिर बनाने का भी ऐलान किया.
महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज ने कहा कि गंगा हमेशा से पवित्र थी और आगे भी रहेगी. लेकिन लोग गंगा में कूड़ा-कचरा डालकर उसे मैला कर रहे हैं. भले ही सरकार गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए प्रयासरत है. साथ ही साधु-संत,अखाड़ों के पदाधिष्ठ, नागा साधु और ब्राह्मण भी मिलकर गंगा के शुद्धिकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं. लेकिन जितने प्रयास होने चाहिए उतने नहीं हो पा रहे हैं. गंगा के शुद्धीकरण के लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है. आत्मा को पवित्र करने के लिए हम गंगा स्नान करते हैं.
ये भी पढ़ें: स्वामी आत्मबोधानंद को भी प्रशासन ने जबरन अनशन से उठाया, इलाज के लिए दिल्ली AIIMS भेजा
साथ ही उन्होंने कहा कि देहरादून के दौड़वाला में उनके गुरू श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर सोमनाथ गिरी महाराज का एक भव्य मंदिर बनने जा रहे हैं. जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा.