ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर में उत्तराखंड का सपूत संदीप शहीद, पूरे क्षेत्र में छाया मातम

संदीप थापा 3/5 गोरखा राइफल में लांस नायक के पद पर तैनात थे. वर्तमान में उनकी तैनाती राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में थी. उनका परिवार पौंडवाला राजावाला सेलाकुई में रहता है. उनके शहीद होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया.

शहीद संदीप थापा के परिजन
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 7:04 AM IST

डोईवाला: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए संदीप थापा के शहादत की खबर के बाद देहरादून स्थित उनके घर मातम पसरा हुआ तो वहीं डोईवाली स्थित उनकी सुसराल वालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. संदीप थापा की पत्नी डोईवाला के दुधली गांव की रहने वाली है. इस खबर के बाद पूर गांव में मातम छाया हुआ है.

संदीप की शादी 6 साल पहले दुधली गांव निवासी निशा थापा से हुई थी. संदीप का 3 साल के बेटा भी है. निशा की बहन छाया थापा ने बताया की शनिवार दोपहर तक उन्हें कोई जानकारी नहीं थी कि संदीप शहीद हो गए है. शाम को उन्हें खबर मिली की संदीप जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की तरफ से हो रही भारी गोलाबारी में संदीप शहीद हो गए. तब से पूरे परिवार शोकाकुल है. छाया थापा ने बताया कि उनकी बहन निशा रक्षाबंधन का त्योहार पर घर पर आई थी.

पढ़ें- त्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत, अब तक 35 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

बता दें कि संदीप थापा जम्मू-कश्मीर राजौरी के नौशेरा सेक्टर में लांस नायक के पद पर तैनात थे. शनिवार सुबह 6:30 बजे पाक की ओर से राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारी शेलिंग की गई. जिसका जवाब देते हुए लांस नायक संदीप थापा घायल हो गए. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान वे शहीद हो गए.

शहीद संदीप थापा के परिजन

पढ़ें- कश्मीर मुद्दा : UNSC में भारत का दो टूक जवाब, कहा- ये हमारा आंतरिक मुद्दा

संदीप का परिवार परिवार पौंडवाला राजावाला सेलाकुई में रहता है. संदीप के शहीद होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. वहीं शहीद के घर के बाहर लोगों को जमावड़ा लगा हुआ है.

डोईवाला: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए संदीप थापा के शहादत की खबर के बाद देहरादून स्थित उनके घर मातम पसरा हुआ तो वहीं डोईवाली स्थित उनकी सुसराल वालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. संदीप थापा की पत्नी डोईवाला के दुधली गांव की रहने वाली है. इस खबर के बाद पूर गांव में मातम छाया हुआ है.

संदीप की शादी 6 साल पहले दुधली गांव निवासी निशा थापा से हुई थी. संदीप का 3 साल के बेटा भी है. निशा की बहन छाया थापा ने बताया की शनिवार दोपहर तक उन्हें कोई जानकारी नहीं थी कि संदीप शहीद हो गए है. शाम को उन्हें खबर मिली की संदीप जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की तरफ से हो रही भारी गोलाबारी में संदीप शहीद हो गए. तब से पूरे परिवार शोकाकुल है. छाया थापा ने बताया कि उनकी बहन निशा रक्षाबंधन का त्योहार पर घर पर आई थी.

पढ़ें- त्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत, अब तक 35 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

बता दें कि संदीप थापा जम्मू-कश्मीर राजौरी के नौशेरा सेक्टर में लांस नायक के पद पर तैनात थे. शनिवार सुबह 6:30 बजे पाक की ओर से राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारी शेलिंग की गई. जिसका जवाब देते हुए लांस नायक संदीप थापा घायल हो गए. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान वे शहीद हो गए.

शहीद संदीप थापा के परिजन

पढ़ें- कश्मीर मुद्दा : UNSC में भारत का दो टूक जवाब, कहा- ये हमारा आंतरिक मुद्दा

संदीप का परिवार परिवार पौंडवाला राजावाला सेलाकुई में रहता है. संदीप के शहीद होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. वहीं शहीद के घर के बाहर लोगों को जमावड़ा लगा हुआ है.

Intro: एक्सक्लुसिव
डोईवाला के दुधली की रहने वाली है शहीद संदीप थापा की पत्नी निशा थापा
शहीद की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल
जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए संदीप थापा की सहादत की खबर सुनने के बाद जहां देहरादून गम में डूबा है वही शहीद संदीप थापा की पत्नी निशा डोईवाला के दुधली की रहने वाली है । ओर इस खबर के बाद पूरा गांव दुखी है ।




Body:निशा थापा की शादी 6 साल पहले शहीद संदीप थापा के साथ हुई थी और उनका 3 साल का बेटा है ।
निशा की बहन छाया थापा ने बताया की उन्हें दोपहर तक कोई जानकारी अपने जीजा की शहीद होने की कोई खबर नहीं थी लेकिन शाम को उन्हें पता लगा की उनके जीजा जी संदीप थापा जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुकाबला करते शहीद हो गए हैं तो पूरे घर परिवार में दुख की लहर दौड़ गई है ।


Conclusion:छाया थापा ने बताया कि उनकी बहन निशा थापा रक्षाबंधन का त्योहार बनाने के लिए घर पर आई थी और जैसे ही आज शाम को बहन को पता लगा कि उनके पति संदीप थापा आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए हैं तो पूरे घर में दुख की लहर दौड़ गई है
क्षेत्र के पूर्व प्रधान उम्मेद बोरा ने कहा कि उनके गांव की बहन निशा थापा के पति ने अपने देश की रक्षा करते हुए प्राणों को न्योछावर कर दिया हमें और पूरे गांव को उन पर गर्व है और इस दुख की घड़ी में पूरा गांव इस परिवार के साथ खड़ा है
बाईट छाया थापा निशा थापा की बहन
उम्मेद बोरा पूर्व प्रधान
पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.