ETV Bharat / state

लद्दाख में होने वाली 111 किमी मैराथन की तैयारी में जुटे संचित - संचित तेलवाल 74km के रिकॉर्ड के बाद अब कर रहे लद्दाख में होने वाले 111km मैराथन की तैयारी

देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति ने कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संचित तेलवाल को शाॅल, माला पहनाकर सम्मानित किया. इसके साथ ही संचित अब लद्दाख में होने वाले 11 किमी के मैराथन की तैयारी में जुट गए हैं.

uttarakhand 74km marathan news
dehradun marathan news
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 9:20 PM IST

मसूरी: कीर्तिनगर जन कल्याण समिति ने संचित तेलवाल को शाॅल, माला एवं 1100 रुपये देकर सम्मानित किया. 14 वर्षीय संचित ने मैराथन दौड़ में देहरादून के रायपुर से सकलाना और कद्दूखाल होते हुए धनौल्टी तक 74 किमी. की दूरी महज 8 घंटे 30 मिनट में पूरी कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इसके साथ ही संचित अब लद्दाख में होने वाले 111 किमी के मैराथन की तैयारी में जुट गए हैं.

वहीं, इस मौके पर संचित के पिता दीपक तेलवाल ने कहा कि बचपन से ही संचित का रुझान खेलों में रहा है. जब देखा कि यह दौड़ में आगे बढ़ना चाहता है तो उन्होंने स्वयं प्रातः उठकर उसको दौड़ाना शुरू किए और खुद प्रशिक्षित किया. साथ ही हर रोज दो से तीन घंटे अभ्यास करवाया. जिसके बाद उन्होंने ओपन 74 किमी मैराथन साढ़े आठ घंटे मे पूरा कर सबसे कम उम्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिससे वह बहुत खुश हैं कि उनकी मेहनत रंग ला रही है और खुशी की बात यह है कि संचित आगामी अगस्त में लद्दाख में होने वाली 111 किमी मैराथन के लिए तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मंगल ग्रह पर हल्द्वानी की दो बहनों के नाम अंकित, जानिए NASA के किस मिशन से जुड़ीं

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर भारत का नेतृत्व करें. इस मौके पर संचित ने कहा कि मेरे पिता ने मुझे प्रोत्साहित किया, जिसके बल पर आज वह यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि उनका अगला लक्ष्य लद्दाख मैराथन है, जिसमें वह प्रतिभाग करेंगे.

वहीं, इस अवसर पर देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने संचित को सम्मानित करते हुए कहा कि समिति का उद्देश्य समाज के मेधावी व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रतिभाशालियों को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि समित समाज सेवा के कार्य के साथ ही ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेगी.

मसूरी: कीर्तिनगर जन कल्याण समिति ने संचित तेलवाल को शाॅल, माला एवं 1100 रुपये देकर सम्मानित किया. 14 वर्षीय संचित ने मैराथन दौड़ में देहरादून के रायपुर से सकलाना और कद्दूखाल होते हुए धनौल्टी तक 74 किमी. की दूरी महज 8 घंटे 30 मिनट में पूरी कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इसके साथ ही संचित अब लद्दाख में होने वाले 111 किमी के मैराथन की तैयारी में जुट गए हैं.

वहीं, इस मौके पर संचित के पिता दीपक तेलवाल ने कहा कि बचपन से ही संचित का रुझान खेलों में रहा है. जब देखा कि यह दौड़ में आगे बढ़ना चाहता है तो उन्होंने स्वयं प्रातः उठकर उसको दौड़ाना शुरू किए और खुद प्रशिक्षित किया. साथ ही हर रोज दो से तीन घंटे अभ्यास करवाया. जिसके बाद उन्होंने ओपन 74 किमी मैराथन साढ़े आठ घंटे मे पूरा कर सबसे कम उम्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिससे वह बहुत खुश हैं कि उनकी मेहनत रंग ला रही है और खुशी की बात यह है कि संचित आगामी अगस्त में लद्दाख में होने वाली 111 किमी मैराथन के लिए तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मंगल ग्रह पर हल्द्वानी की दो बहनों के नाम अंकित, जानिए NASA के किस मिशन से जुड़ीं

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर भारत का नेतृत्व करें. इस मौके पर संचित ने कहा कि मेरे पिता ने मुझे प्रोत्साहित किया, जिसके बल पर आज वह यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि उनका अगला लक्ष्य लद्दाख मैराथन है, जिसमें वह प्रतिभाग करेंगे.

वहीं, इस अवसर पर देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने संचित को सम्मानित करते हुए कहा कि समिति का उद्देश्य समाज के मेधावी व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रतिभाशालियों को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि समित समाज सेवा के कार्य के साथ ही ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.