ऋषिकेश: प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर तमाम पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आने के बाद समाजवादी पार्टी भी सक्रिय हो गई है. सपा उत्तराखंड में पहली बार सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है, सपा ने बाकायदा इसका ऐलान कर दिया है.
पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं ने एक संकल्प पत्र भी तैयार किया है. जिसे उत्तराखंड के पचास हजार परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
पार्टी कार्यकर्ताओं का दावा है कि 31 जुलाई तक यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. समाजवादी पार्टी के नेता डॉक्टर कदम सिंह बालियान का कहना है कि इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तराखण्ड के सभी 70 विधानसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद कार्यकर्ताओं ने कर दिया है.
पढ़ें-तीरथ Vs कोठियाल का सियासी दंगल, जानें उत्तराखंड की सत्ता से गंगोत्री सीट का दिलचस्प संयोग
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा कांग्रेस उत्तराखंडवासियों की जन अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है, जिसको लेकर राज्य का गठन हुआ था.