ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा का सदस्यता अभियान शुरू, कहा- सरकारों ने उत्तराखंड को बनाया भ्रष्टाचार की मिनी प्रयोगशाला - सपा हर जिले में कराएगी कार्यकर्ता सम्मेलन

Samajwadi Party membership campaign begins समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव और निकाय चुनावों के लिए प्लान तैयार कर लिया है. देहरादून में हुई बैठक में सपा ने तय किया है कि पार्टी सदस्यता अभियान चलाने के साथ 100 वार्डों पर बूथ स्तर पर कमेटी बनाएगी. इसके साथ ही हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन कराने का फैसला भी लिया गया है. इस दौरान सपा के उत्तराखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि अब तक की सरकारों ने उत्तराखंड को भ्रष्टाचार की मिनी प्रयोगशाला बनाकर रखा है. Lok Sabha elections 2024

Lok Sabha elections 2024
समाजवादी पार्टी समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 6, 2023, 10:51 AM IST

देहरादून: आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आगामी चुनावों को देखते हुए सपा ने सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है. सपा वार्डों में बूथ स्तर पर कमेटी बनाकर चुनाव तैयारियों को धार देने की योजना बना रही है.

100 वार्डों पर बूथ कमेटी बनाएगी सपा: समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने की. सम्मेलन में कार्यकारिणी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि आने वाले निकाय और लोकसभा चुनावों को पूरी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि 100 वार्डों पर बूथ स्तर की कमेटी बनाई जाएगी. पार्टी के पदाधिकारियों को अपने बूथ पर सपा के समर्थन में मतदान कराने का लक्ष्य रखा जाएगा.

भ्रष्टाचार की मिनी प्रयोगशाला बना उत्तराखंड: पोखरियाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनावों को भी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. वहीं उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 23 वर्षों में यहां पर जो भी सरकारें रहीं, उन सरकारों ने प्रदेश को भ्रष्टाचार की मिनी प्रयोगशाला बना दिया. वहीं उन्होंने सम्मेलन में सपा कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए जुटने को कहा. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा उत्तराखंड में 2024 के चुनाव को लेकर किसानों नौजवानों को जोड़ने का कार्य करेगी.

सपा हर जिले में कराएगी कार्यकर्ता सम्मेलन: सचान ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्येक जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन कराएगी. सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल और सपा के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान ने युद्धवीर सिंह को युवजन सभा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें: संतों की तुलना दहशतगर्दों से करने पर साधु समाज में आक्रोश, स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया 'राक्षस'

देहरादून: आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आगामी चुनावों को देखते हुए सपा ने सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है. सपा वार्डों में बूथ स्तर पर कमेटी बनाकर चुनाव तैयारियों को धार देने की योजना बना रही है.

100 वार्डों पर बूथ कमेटी बनाएगी सपा: समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने की. सम्मेलन में कार्यकारिणी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि आने वाले निकाय और लोकसभा चुनावों को पूरी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि 100 वार्डों पर बूथ स्तर की कमेटी बनाई जाएगी. पार्टी के पदाधिकारियों को अपने बूथ पर सपा के समर्थन में मतदान कराने का लक्ष्य रखा जाएगा.

भ्रष्टाचार की मिनी प्रयोगशाला बना उत्तराखंड: पोखरियाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनावों को भी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. वहीं उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 23 वर्षों में यहां पर जो भी सरकारें रहीं, उन सरकारों ने प्रदेश को भ्रष्टाचार की मिनी प्रयोगशाला बना दिया. वहीं उन्होंने सम्मेलन में सपा कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए जुटने को कहा. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा उत्तराखंड में 2024 के चुनाव को लेकर किसानों नौजवानों को जोड़ने का कार्य करेगी.

सपा हर जिले में कराएगी कार्यकर्ता सम्मेलन: सचान ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्येक जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन कराएगी. सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल और सपा के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान ने युद्धवीर सिंह को युवजन सभा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें: संतों की तुलना दहशतगर्दों से करने पर साधु समाज में आक्रोश, स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया 'राक्षस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.