ETV Bharat / state

सपा ने हरिद्वार महानगर को छोड़ सभी जिलों की इकाईयों को किया भंग - उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में करारी हार का सामना करने के बाद सामाजवादी पार्टी (सपा) ने प्रदेश में हरिद्वार महानगर की इकाई को छोड़कर सभी जिलों की इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सचान ने इसकी जानकारी दी है.

samajwadi-party-has-dissolved-all-the-units-except-haridwar-metropolis-in-uttarakhand
सपा ने हरिद्वार महानगर को छोड़ सभी जिलों की इकाईयों को किया भंग
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:20 PM IST

देहरादून: समाजवादी पार्टी ने हरिद्वार महानगर की इकाई को छोड़कर उत्तराखंड के सभी जनपदों की जिला और महानगर इकाईयों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण ने बताया कि हरिद्वार जनपद में पंचायत के चुनाव शीघ्र संभावित है इस कारण वहां की पंचायत चुनाव संचालन समिति का गठन 10 अप्रैल के पूर्व कर दिया जाएगा.

डॉ सत्यनारायण ने बताया कि अन्य जनपदों की कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी का गठन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और संगठन के प्रभारी राजेंद्र चौधरी के दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा. डॉ सचान ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड या महानगर और जिले के नाम से कुछ व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं,ऐसे में सभी को यह निर्देश दिया जा रहा है कि वह तत्काल इस प्रकार के ग्रुप बंद कर दें. अन्यथा इस अनुशासनहीनता के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रभारी को अवगत कराया जाएगा. जिसके बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.
पढ़ें- सेफ सिटी कैटेगरी में स्मार्ट सिटी देहरादून को दिल्ली में मिला अवॉर्ड

उत्तराखंड में 21 साल के सियासी सफर में अभी तक सपा का कोई खास जनाधार नहीं बन सका है. अब तक हुए पांच विधानसभा चुनाव में सपा का एक भी विधायक विधानसभा नहीं पहुंचा है. राज्य गठन के बाद से 2002 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा का वोट प्रतिशत कुछ ठीक था. तब पार्टी को कुल 7.89 फीसद वोट हासिल हुए थे. कई सीटों पर हार का अंतर भी काफी कम था, लेकिन उस चुनाव के बाद से पार्टी का प्रदर्शन सूबे में लगातार खराब होता गया. हालांकि 2004 के आम चुनाव में सपा कोटे से हरिद्वार सीट से राजेन्द्र बाडी सांसद चुने गए थे, मगर उसके बाद से ही सपा का उत्तराखंड में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है

देहरादून: समाजवादी पार्टी ने हरिद्वार महानगर की इकाई को छोड़कर उत्तराखंड के सभी जनपदों की जिला और महानगर इकाईयों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण ने बताया कि हरिद्वार जनपद में पंचायत के चुनाव शीघ्र संभावित है इस कारण वहां की पंचायत चुनाव संचालन समिति का गठन 10 अप्रैल के पूर्व कर दिया जाएगा.

डॉ सत्यनारायण ने बताया कि अन्य जनपदों की कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी का गठन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और संगठन के प्रभारी राजेंद्र चौधरी के दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा. डॉ सचान ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड या महानगर और जिले के नाम से कुछ व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं,ऐसे में सभी को यह निर्देश दिया जा रहा है कि वह तत्काल इस प्रकार के ग्रुप बंद कर दें. अन्यथा इस अनुशासनहीनता के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रभारी को अवगत कराया जाएगा. जिसके बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.
पढ़ें- सेफ सिटी कैटेगरी में स्मार्ट सिटी देहरादून को दिल्ली में मिला अवॉर्ड

उत्तराखंड में 21 साल के सियासी सफर में अभी तक सपा का कोई खास जनाधार नहीं बन सका है. अब तक हुए पांच विधानसभा चुनाव में सपा का एक भी विधायक विधानसभा नहीं पहुंचा है. राज्य गठन के बाद से 2002 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा का वोट प्रतिशत कुछ ठीक था. तब पार्टी को कुल 7.89 फीसद वोट हासिल हुए थे. कई सीटों पर हार का अंतर भी काफी कम था, लेकिन उस चुनाव के बाद से पार्टी का प्रदर्शन सूबे में लगातार खराब होता गया. हालांकि 2004 के आम चुनाव में सपा कोटे से हरिद्वार सीट से राजेन्द्र बाडी सांसद चुने गए थे, मगर उसके बाद से ही सपा का उत्तराखंड में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.