देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर और लॉकडाउन के बीच उद्योग-धंधे ठप हो चुके हैं. रोजगार खत्म होने के चलते लोग अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. इन सबके बीच साइकिल कारोबार चमक उठा है. लॉकडाउन की परेशानियां और इको-फ्रेंडली होने के चलते लोग अब स्पोर्ट्स साइकिलों का रुख कर रहे हैं.
देहरादून के लोग खुद को संक्रमण से बचाने के साथ-साथ फिट रखने में भी जुटे हुए हैं. जिसकी वजह से लोगों का रुझान साइकिल की तरफ हुआ है. लॉकडाउन के दौरान हो रही बिक्री से खुश दुकानदार अब ग्राहकों को कम स्टाक होने के बावजूद अपग्रेड सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं.
ग्राहक दुकानों से अधिकतर रेंजर और स्पोर्ट्स साइकिल खरीद रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से स्पोर्ट्स एक्टिविटी बंद होने के कारण लोग साइकिल चलाकर खुद को स्वस्थ रख रहे हैं. प्रवासी मजदूरों और लोगों का रुझान साइकिल की तरफ होने के कारण बाजार में डिमांड बढ़ गई है.
देहरादून में साइकिल खरीदते समय मुदित राजपूत का कहना है कि लॉकडाउन में घर पर रहने की वजह से कोई एक्सरसाइज नहीं हो पा रही थी. अब सरकार की तरफ से छूट मिल रही है. ऐसे में स्पोर्ट्स साइकिल खरीद खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT से बोले स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, डीएम देहरादून के आदेश के बाद काम पर लौटेंगे अधिकारी
बिक्री से दुकानदार उत्साहित
घंटाघर स्थित नरूला साइकिल के मालिक समीर नरूला के मुताबिक लॉकडाउन में सबसे ज्यादा डिमांड बेसिक साइकिलों की थी. क्योंकि बेसिक साइकिलों को बेचने के लिए प्रशासन के अनुमति की आवश्यकता थी. फिलहाल हम दुकानों पर मोटे टायर, गियर और शॉकर वाले स्पोर्ट्स साइकिल बेच रहे हैं, जिसकी बहुत ज्यादा डिमांड आ रही है.
10 से 80 हजार तक की साइकिलें
समीर नरूला के मुताबिक देहरादून के बाजारों में हल्की स्पोर्ट्स साइकिलें 10 हजार रुपए से लेकर 80 हजार रुपए के बीच में बिक रही हैं. लेकिन जनता 10 हजार से 25 हजार रुपए तक के बीच की साइकिलें खरीद रही है. साथ ही झूला, वॉकर, अनअवॉइडेबल ट्राई साइकिल की भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. समीर नरूला ने व्यापार करने की अनुमति देने के लिए सरकार का धन्यवाद भी दिया.
साइकिल चलाने के फायदे
साइकिल चलाना हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. साइकिल चलाने से हमारी मांसपेशियों की टोनिंग होती है. इसके साथ ही हृदय स्वस्थ और रक्त का संचार भी बेहतर रहता है. साइकिल एक सुलभ साधन होने के साथ ही लोगों को फिजिकली फिट भी रखती है और इससे बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता है.