ऋषिकेश: हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी देहरादून की ओर से संचालित उत्तराखंड स्टेट नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में ऋषिकेश की साक्षी तिवारी ने उत्तराखंड टॉप किया है. उनकी इस उपलब्धि पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं साक्षी की इस उपलब्धि से परिजन भी खासे खुश हैं.
साक्षी तिवारी ने हासिल किया पहला स्थान: हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन में एमएससी की परिणाम घोषणा में घोषित हो गया है. जिसमें तीर्थ नगरी ऋषिकेश निवासी साक्षी तिवारी ने मेरिट लिस्ट में 79 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त कर ऋषिकेश का नाम रोशन किया है. इनके साथ एकता चमोली 79 अंक संयुक्त टॉपर रही हैं. दूसरे स्थान पर स्वर्णिका नेगी 76 अंक, मोनी राणा 74 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस प्रवेश परीक्षा में 92 अभ्यर्थी सफल रहे हैं.
पढ़ें-मोहित पंवार ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, GATE की जियो मैट्रिक्स परीक्षा में पाया पहला स्थान
उपलब्धि पर परिजन खुश: बता दें कि ऋषिकेश कि रहने वाले साक्षी तिवारी वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी की पुत्री है, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर अपने व अपने परिवार के साथ-साथ ऋषिकेश का नाम रोशन किया है. वहीं साक्षी की इस उपलब्धि पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं साक्षी की उपलब्धि पर परिजन भी खासे खुश हैं. परिजनों का कहना कि साक्षी तिवारी ने मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया है. जिसके लिए वो काफी समय से तैयारी कर रही थी. परिजनों का कहना है कि साक्षी की मेहनत रंग लाई है.
साक्षी के दादाजी देवी दत्त तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और साढ़े 5 साल जेल में रहे. वहीं साक्षी के दादाजी ने टिहरी जनक्रांति में अहम भूमिका निभाई थी. साक्षी के पिता हरीश तिवारी और माता सरिता तिवारी ने बताया कि साक्षी शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में होनहार रही है. साक्षी दिन में तकरीबन 12 घंटे से अधिक की पढ़ाई करती है.