ETV Bharat / state

शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी से बनेगा सैन्य धाम, आश्रितों को मिलेगा ₹15 लाख एकमुश्त अनुदान - CM Trivendra Rawat laid the foundation

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के पूरकुल क्षेत्र में आज सैन्यधाम का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने पराक्रम दिवस के मौके पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और सैन्य धाम को ऐतिहासिक रूप देने की बात कही.

uttarakhand
शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी से बनेगा सैन्य धाम
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 6:23 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान मंच से उत्तराखंड में सैन्य धाम शब्द का जिक्र किया था, जिसका सपना आज साकार होने जा रहा है. प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि विभिन्न युद्धों व सीमान्त झडपों तथा आन्तरिक सुरक्षा में शहीद हुये सैनिकों व अर्द्ध सैनिक बलों की विधवाओं/आश्रितों को एकमुश्त 10 लाख रूपये के अनुदान को बढ़ाकर 15 लाख रूपये किया जायेगा.

देहरादून में करीब 4 हेक्टेयर जमीन पर सैन्य धाम बनाया जाएगा. यही पर उपनल का भी कार्यालय स्थापित किया जाएगा. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि ये उत्तराखंड के सैनिकों और शहीद जवानों के प्रति सम्मान है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस सैन्य धाम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस बात का एहसास हो कि हमारे जवानों ने कैसे देश की हिफाजत की है.

ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, 42 हजार छात्रों को मिलेगी रुकी हुई छात्रवृत्ति

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सैनिकों और शहीदों के गांव और आंगन की मिट्टी सैन्य धाम बनाने के लिए लाई जाएगी. वहीं, सीएम ने शहीद सैनिकों के सम्मान में राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही राशि को 15 लाख रुपए तक करने की घोषणा की है. पहले यह राशि ₹10 लाख राज्य सरकार की तरफ से दी जाती थी.

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चारों धामों के अलावा एक बात कही थी, जिसमें कहा था कि उत्तराखंड में पांचवा धाम सैन्य धाम है. उसको लेकर राज्य सरकार ने सैन्य धाम बनाने की घोषणा की थी और आज इस बात की खुशी है कि सैन्य धाम का शिलान्यास किया गया है. यह सैन्य धाम आने वाली पीढ़ी को यह बताएगी कि कैसे बहादुर सैनिकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सरहदों की हिफाजत की थी.

पढ़ें- पराक्रम दिवस पर देश को सैन्य धाम का तोहफा, PM मोदी के सपने का CM त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि भविष्य में जो भी सरकार बने मुख्यमंत्री सैन्य धाम में आकर ही शपथ ले, यह धाम ऐसा होना चाहिए जहां पर आकर हर व्यक्ति को कुछ अलग भावना आए. यहां पर संभव हो तो हर गांव से शहीद की शीला भी रखी जाए या उसकी कोई निशानी हो. इसके अलावा यहां पर साहसिक खेलों को लेकर भी कुछ खास होना चाहिए, ताकि देश विदेश से जो भी आए सबसे पहले इस धाम पर माथा टेके.

10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख हुआ अनुदान

इस अवसर पर सीएम ने घोषणा की कि विभिन्न युद्धों व सीमान्त झडपों तथा आन्तरिक सुरक्षा में शहीद हुये सैनिकों व अर्द्ध सैनिक बलों की विधवाओं/आश्रितों को एकमुश्त 10 लाख रूपये के अनुदान को बढ़ाकर 15 लाख रूपये किया जायेगा. इस अवसर पर उन्होंने उपनल के मुख्यालय का शिलान्यास भी किया. नेताजी श्री सुभाषचन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाये जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान मंच से उत्तराखंड में सैन्य धाम शब्द का जिक्र किया था, जिसका सपना आज साकार होने जा रहा है. प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि विभिन्न युद्धों व सीमान्त झडपों तथा आन्तरिक सुरक्षा में शहीद हुये सैनिकों व अर्द्ध सैनिक बलों की विधवाओं/आश्रितों को एकमुश्त 10 लाख रूपये के अनुदान को बढ़ाकर 15 लाख रूपये किया जायेगा.

देहरादून में करीब 4 हेक्टेयर जमीन पर सैन्य धाम बनाया जाएगा. यही पर उपनल का भी कार्यालय स्थापित किया जाएगा. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि ये उत्तराखंड के सैनिकों और शहीद जवानों के प्रति सम्मान है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस सैन्य धाम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस बात का एहसास हो कि हमारे जवानों ने कैसे देश की हिफाजत की है.

ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, 42 हजार छात्रों को मिलेगी रुकी हुई छात्रवृत्ति

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सैनिकों और शहीदों के गांव और आंगन की मिट्टी सैन्य धाम बनाने के लिए लाई जाएगी. वहीं, सीएम ने शहीद सैनिकों के सम्मान में राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही राशि को 15 लाख रुपए तक करने की घोषणा की है. पहले यह राशि ₹10 लाख राज्य सरकार की तरफ से दी जाती थी.

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चारों धामों के अलावा एक बात कही थी, जिसमें कहा था कि उत्तराखंड में पांचवा धाम सैन्य धाम है. उसको लेकर राज्य सरकार ने सैन्य धाम बनाने की घोषणा की थी और आज इस बात की खुशी है कि सैन्य धाम का शिलान्यास किया गया है. यह सैन्य धाम आने वाली पीढ़ी को यह बताएगी कि कैसे बहादुर सैनिकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सरहदों की हिफाजत की थी.

पढ़ें- पराक्रम दिवस पर देश को सैन्य धाम का तोहफा, PM मोदी के सपने का CM त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि भविष्य में जो भी सरकार बने मुख्यमंत्री सैन्य धाम में आकर ही शपथ ले, यह धाम ऐसा होना चाहिए जहां पर आकर हर व्यक्ति को कुछ अलग भावना आए. यहां पर संभव हो तो हर गांव से शहीद की शीला भी रखी जाए या उसकी कोई निशानी हो. इसके अलावा यहां पर साहसिक खेलों को लेकर भी कुछ खास होना चाहिए, ताकि देश विदेश से जो भी आए सबसे पहले इस धाम पर माथा टेके.

10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख हुआ अनुदान

इस अवसर पर सीएम ने घोषणा की कि विभिन्न युद्धों व सीमान्त झडपों तथा आन्तरिक सुरक्षा में शहीद हुये सैनिकों व अर्द्ध सैनिक बलों की विधवाओं/आश्रितों को एकमुश्त 10 लाख रूपये के अनुदान को बढ़ाकर 15 लाख रूपये किया जायेगा. इस अवसर पर उन्होंने उपनल के मुख्यालय का शिलान्यास भी किया. नेताजी श्री सुभाषचन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाये जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया.

Last Updated : Jan 23, 2021, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.