ETV Bharat / state

Ajay Shah Murder Case: संतों ने बाबा का चोला ओढ़े अपराधियों के सत्यापन की उठाई मांग, DGP को भेजा ज्ञापन

बाबाओं के रूप में छिपे अपराधियों की वजह से संत समाज की छवि धूमिल हो रही है. ऐसा ऋषिकेश के संत समाज का कहना है. उनका कहना है कि अजय शाह की हत्या के बाद उन पर उंगली उठ रही हैं. लिहाजा, संतों का चोला ओढ़े लोगों का सत्यापन किया जाए. बकायदा उन्होंने पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा है.

Saints Gave memorandum to Kotwal Khushi Ram Pandey
संतों ने कोतवाल को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 5:01 PM IST

संतों ने बाबा का चोला ओढ़े अपराधियों के सत्यापन की उठाई मांग

ऋषिकेशः शीशम झाड़ी निवासी युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए कथित बाबा की वजह से संत समाज अपनी छवि को लेकर चिंतित नजर आ रहा है. संत समाज ने बाबा के भेष में छिपे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का सत्यापन करने की मांग पुलिस से की है.

दरअसल, सोमवार को ऋषिकेश का संत समाज एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचा. संतों ने कोतवाल खुशीराम पांडे से मुलाकात की और एक ज्ञापन भी सौंपा. संतों ने कोतवाल को बताया कि जब भी कोई अपराधी बाबा के भेष में पकड़ा जाता है तो उससे संत समाज की छवि धूमिल होती है. जबकि, हकीकत में पकड़े गए अपराधी का बाबा के चोले से कोई लेना देना नहीं होता है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में संतों का लबादा ओढ़े लोग छलका रहे जाम, वीडियो वायरल

बीती 12 मार्च को शीशम झाड़ी निवासी अजय शाह की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए सोनीपत हरियाणा निवासी कथित बाबा शंकर गिरि की वजह से संत समाज की छवि धूमिल हुई है. इसलिए संत समाज चाहता है कि सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले कथित बाबाओं के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर उनका सत्यापन करे. जिससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बाबा के बीच में छुपकर न रह सकें.
ये भी पढ़ेंः संत का चोला ओढ़ हरकी पैड़ी पर बेच रहा था शराब, लोगों ने जमकर की धुनाई

साथ ही संत समाज की छवि धूमिल होने से बच सके. महंत दयाराम दास महामंडलेश्वर ने बताया कि उन्होंने कोतवाल खुशीराम पांडे के अलावा सत्यापन अभियान चलाने से संबंधित ज्ञापन की कॉपी मुनि की रेती थाना, लक्ष्मण झूला थाना और उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को भी भेजी है.
ये भी पढ़ेंः संत का चोला ओढ़े दो नटवरलाल गिरफ्तार, जमीन के नाम पर ठगे थे लाखों रुपए

वैसे तो समय-समय पर पुलिस अभियान चलाकर बाहर से आकर रहने वाले लोगों का सत्यापन करती है, लेकिन संत समाज के निवेदन पर जल्द ही फिर से अभियान चलाकर कथित बाबाओं का सत्यापन किया जाएगा. -खुशीराम पांडे, कोतवाल

संतों ने बाबा का चोला ओढ़े अपराधियों के सत्यापन की उठाई मांग

ऋषिकेशः शीशम झाड़ी निवासी युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए कथित बाबा की वजह से संत समाज अपनी छवि को लेकर चिंतित नजर आ रहा है. संत समाज ने बाबा के भेष में छिपे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का सत्यापन करने की मांग पुलिस से की है.

दरअसल, सोमवार को ऋषिकेश का संत समाज एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचा. संतों ने कोतवाल खुशीराम पांडे से मुलाकात की और एक ज्ञापन भी सौंपा. संतों ने कोतवाल को बताया कि जब भी कोई अपराधी बाबा के भेष में पकड़ा जाता है तो उससे संत समाज की छवि धूमिल होती है. जबकि, हकीकत में पकड़े गए अपराधी का बाबा के चोले से कोई लेना देना नहीं होता है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में संतों का लबादा ओढ़े लोग छलका रहे जाम, वीडियो वायरल

बीती 12 मार्च को शीशम झाड़ी निवासी अजय शाह की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए सोनीपत हरियाणा निवासी कथित बाबा शंकर गिरि की वजह से संत समाज की छवि धूमिल हुई है. इसलिए संत समाज चाहता है कि सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले कथित बाबाओं के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर उनका सत्यापन करे. जिससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बाबा के बीच में छुपकर न रह सकें.
ये भी पढ़ेंः संत का चोला ओढ़ हरकी पैड़ी पर बेच रहा था शराब, लोगों ने जमकर की धुनाई

साथ ही संत समाज की छवि धूमिल होने से बच सके. महंत दयाराम दास महामंडलेश्वर ने बताया कि उन्होंने कोतवाल खुशीराम पांडे के अलावा सत्यापन अभियान चलाने से संबंधित ज्ञापन की कॉपी मुनि की रेती थाना, लक्ष्मण झूला थाना और उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को भी भेजी है.
ये भी पढ़ेंः संत का चोला ओढ़े दो नटवरलाल गिरफ्तार, जमीन के नाम पर ठगे थे लाखों रुपए

वैसे तो समय-समय पर पुलिस अभियान चलाकर बाहर से आकर रहने वाले लोगों का सत्यापन करती है, लेकिन संत समाज के निवेदन पर जल्द ही फिर से अभियान चलाकर कथित बाबाओं का सत्यापन किया जाएगा. -खुशीराम पांडे, कोतवाल

Last Updated : Mar 13, 2023, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.