ऋषिकेशः शीशम झाड़ी निवासी युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए कथित बाबा की वजह से संत समाज अपनी छवि को लेकर चिंतित नजर आ रहा है. संत समाज ने बाबा के भेष में छिपे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का सत्यापन करने की मांग पुलिस से की है.
दरअसल, सोमवार को ऋषिकेश का संत समाज एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचा. संतों ने कोतवाल खुशीराम पांडे से मुलाकात की और एक ज्ञापन भी सौंपा. संतों ने कोतवाल को बताया कि जब भी कोई अपराधी बाबा के भेष में पकड़ा जाता है तो उससे संत समाज की छवि धूमिल होती है. जबकि, हकीकत में पकड़े गए अपराधी का बाबा के चोले से कोई लेना देना नहीं होता है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में संतों का लबादा ओढ़े लोग छलका रहे जाम, वीडियो वायरल
बीती 12 मार्च को शीशम झाड़ी निवासी अजय शाह की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए सोनीपत हरियाणा निवासी कथित बाबा शंकर गिरि की वजह से संत समाज की छवि धूमिल हुई है. इसलिए संत समाज चाहता है कि सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले कथित बाबाओं के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर उनका सत्यापन करे. जिससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बाबा के बीच में छुपकर न रह सकें.
ये भी पढ़ेंः संत का चोला ओढ़ हरकी पैड़ी पर बेच रहा था शराब, लोगों ने जमकर की धुनाई
साथ ही संत समाज की छवि धूमिल होने से बच सके. महंत दयाराम दास महामंडलेश्वर ने बताया कि उन्होंने कोतवाल खुशीराम पांडे के अलावा सत्यापन अभियान चलाने से संबंधित ज्ञापन की कॉपी मुनि की रेती थाना, लक्ष्मण झूला थाना और उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को भी भेजी है.
ये भी पढ़ेंः संत का चोला ओढ़े दो नटवरलाल गिरफ्तार, जमीन के नाम पर ठगे थे लाखों रुपए
वैसे तो समय-समय पर पुलिस अभियान चलाकर बाहर से आकर रहने वाले लोगों का सत्यापन करती है, लेकिन संत समाज के निवेदन पर जल्द ही फिर से अभियान चलाकर कथित बाबाओं का सत्यापन किया जाएगा. -खुशीराम पांडे, कोतवाल