विकासनगर: साहिया के साकेत बस्ती में साल 2005 में तत्कालीन राज्य सरकार ने युवाओं के लिए व्यायामशाला का निर्माण ₹11 लाख की लागत से कराया था, जो अब बदहाल स्थिति में है. निर्माण के 14 साल बाद भी इस व्यायामशाला की ओर न तो युवा कल्याण विभाग ध्यान दे रहा है और न ही प्रशासन.
पढ़ें- चंपावत में पुलिस कर्मी अब बाइक से नहीं साइकिल से करेंगे गश्त
साहिया के पूर्व ग्रामप्रधान सुभाष भाटी ने बताया कि व्यायामशाला की बदहाल स्थिति के लिए उन्होंने कई बार जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. व्यायामशाला की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि बिजली व पानी कनेक्शन काट दिए गये हैं और दरवाजे टूट चुके हैं. जबकि, यहां बिजली व पानी के बिलों का भुगतान नहीं किया गया है.
स्थानीय निवासी संजय वर्मा का कहना है कि साल 2005 में युवा कल्याण विभाग ने इस जिम का निर्माण युवाओं के लिए कराया था, लेकिन अब इस जिम की हालत बदतर हो चुकी है. यहां पर व्यायाम के लिए अभी तक कोई भी उपकरण भी नहीं लगाए गये है. इस पूरे मामले में युवा कल्याण विभाग भी लापरवाह बना हुआ है.