ETV Bharat / state

साहिया में सरकारी व्यायामशाला बनी बदहाल, युवाओं को सुविधाओं की दरकार - उत्तराखंड न्यूज

साहिया के पूर्व ग्रामप्रधान सुभाष भाटी ने बताया कि व्यायामशाला की बदहाल स्थिति के लिए उन्होंने कई बार जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया लेकिन कोई उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

साहिया में बनी व्यायामशाला बदहाल
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 3:30 PM IST

विकासनगर: साहिया के साकेत बस्ती में साल 2005 में तत्कालीन राज्य सरकार ने युवाओं के लिए व्यायामशाला का निर्माण ₹11 लाख की लागत से कराया था, जो अब बदहाल स्थिति में है. निर्माण के 14 साल बाद भी इस व्यायामशाला की ओर न तो युवा कल्याण विभाग ध्यान दे रहा है और न ही प्रशासन.

पढ़ें- चंपावत में पुलिस कर्मी अब बाइक से नहीं साइकिल से करेंगे गश्त

साहिया के पूर्व ग्रामप्रधान सुभाष भाटी ने बताया कि व्यायामशाला की बदहाल स्थिति के लिए उन्होंने कई बार जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. व्यायामशाला की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि बिजली व पानी कनेक्शन काट दिए गये हैं और दरवाजे टूट चुके हैं. जबकि, यहां बिजली व पानी के बिलों का भुगतान नहीं किया गया है.

स्थानीय निवासी संजय वर्मा का कहना है कि साल 2005 में युवा कल्याण विभाग ने इस जिम का निर्माण युवाओं के लिए कराया था, लेकिन अब इस जिम की हालत बदतर हो चुकी है. यहां पर व्यायाम के लिए अभी तक कोई भी उपकरण भी नहीं लगाए गये है. इस पूरे मामले में युवा कल्याण विभाग भी लापरवाह बना हुआ है.

विकासनगर: साहिया के साकेत बस्ती में साल 2005 में तत्कालीन राज्य सरकार ने युवाओं के लिए व्यायामशाला का निर्माण ₹11 लाख की लागत से कराया था, जो अब बदहाल स्थिति में है. निर्माण के 14 साल बाद भी इस व्यायामशाला की ओर न तो युवा कल्याण विभाग ध्यान दे रहा है और न ही प्रशासन.

पढ़ें- चंपावत में पुलिस कर्मी अब बाइक से नहीं साइकिल से करेंगे गश्त

साहिया के पूर्व ग्रामप्रधान सुभाष भाटी ने बताया कि व्यायामशाला की बदहाल स्थिति के लिए उन्होंने कई बार जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. व्यायामशाला की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि बिजली व पानी कनेक्शन काट दिए गये हैं और दरवाजे टूट चुके हैं. जबकि, यहां बिजली व पानी के बिलों का भुगतान नहीं किया गया है.

स्थानीय निवासी संजय वर्मा का कहना है कि साल 2005 में युवा कल्याण विभाग ने इस जिम का निर्माण युवाओं के लिए कराया था, लेकिन अब इस जिम की हालत बदतर हो चुकी है. यहां पर व्यायाम के लिए अभी तक कोई भी उपकरण भी नहीं लगाए गये है. इस पूरे मामले में युवा कल्याण विभाग भी लापरवाह बना हुआ है.

Intro:वर्ष 2005 में साहिया क्षेत्र के युवाओं के लिए व्यायामशाला तत्काल सरकार द्वारा युवा कल्याण विभाग ने 11 लाख की लागत से निर्माण कराया था देख-रेख के अभाव में खंडहर में तब्दील


Body:युवा कल्याण विभाग द्वारा साहिया के साकेत बस्ती में 11 लाख की लागत से वर्ष 2005 में व्यायामशाला का नव निर्माण कराया था ताकि क्षेत्र के युवाओं को शारीरिक हष्ट पुष्ट वह स्वस्थ रहने के लिए क्षेत्र के युवा व्यामशाला में व्यायाम करकेपुलिस व सेनाओं मे जाने की तैयारी कर सकें बावजूद इसके 14 वर्षों बाद भी युवा कल्याण विभाग द्वारा व्यायामशाला मैं यंत्र तो दूर की बात पर देखरेख के अभाव में खंडर मे तब्दील होता दिखाई दे रहा है.
पूर्व प्रधान सुभाष भाटी ने बताया कई बार जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों व विभाग को अवगत करवाया गया बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।युवा कल्याण विभाग नहीं ले रहा सुध.
बिजली व पानी के सयोंजन भी काट दिया है
विभागों का बकाया भुगतान तक नहीं किया गया


Conclusion:स्थानीय निवासी संजय वर्मा ने बताया की युवाओं को साहिया मैं बने जिम हाल विभाग ने आज तक कोई भी उपकरण नहीं रखें है भवन पलास्टर जगह जगह गिर चुका हैसाथ ही दरवाजे भी टूट चूके है खंडर मैं तब्दील होता जा रहा है युवा कल्याण विभाग लाहपरवाह बना हुआ है।

uk_10027
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.