विकासनगर: भारी बारिश (Vikasnagar heavy rain) के चलते साहिया क्वानू मोटर मार्ग तारली खड्ड के पास भूस्खलन से बाधित (Sahiya Kwanu motorway closed) हो गया है. मार्ग बाधित होने से रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर बारिश के चलते तारली खड्ड के पास लगातार भूस्खलन (Landslide on Sahiya Kwanu Motorway) हो रहा है. इस कारण मार्ग बाधित हो रहा है. ग्रामीणों को इस कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोनिवि ने एक जेसीबी मशीन को मौके पर तैनात किया है, जो मलबा हटा रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी, आज भी झमाझम बारिश के आसार
लोनिवि के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है. मार्ग पर मलबा हटाया जा रहा है. जल्द मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा. नकदी की फसल ले जा रहे किसान बहुत परेशान हैं. उन्हें अपने उत्पाद बर्बाद होने की चिंता सता रही है.
बता दें कि उत्तराखंड में मौसम पल-पल अपना मिजाज बदल रहा है. उत्तराखंड में एक बार फिर बरसात रौद्र रूप (Uttarakhand heavy rain) दिखा रही है. बीते दिन भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग मलबे से पट गए, जिससे मार्ग पर कई देर वाहन फंसे रहे. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.