देहरादून: देहरादून की सहसपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच उठा-पटक चलती रहती है. सहसपुर विधानसभा सीट उत्तराखंड की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सहदेव सिंह पुंडीर ने जीत दर्ज की थी.
इस बार सहसपुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. सहसपुर विधानसभा सीट उत्तराखंड के देहरादून जिले में आती है. 2017 में सहसपुर में सिर्फ 40.50 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2017 में भारतीय जनता पार्टी से सहदेव सिंह पुंडीर ने कांग्रेस के कद्दावर नेता किशोर उपाध्याय को 18,863 वोटों के अंतर से हराया था.
विधानसभा चुनावों के आंकड़े: इस सीट पर पहली बार 2002 में हुए विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार साधु राम विधायक चुने गए थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार को हराया था. 2007 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार विधायक चुने गए, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे साधु राम को हराया था.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े: 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सहदेव सिंह पुंडीर विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आर्येन्द्र शर्मा को हराया था. इस चुनाव में भाजपा के सहदेव सिंह को 26,064 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आर्येन्द्र शर्मा को 20,574 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार गुलजार अहमद थे, जिन्हें 9,699 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी उत्तराखंड कांग्रेस से चाहें जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार, जानिए इसका मतलब
2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर: 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 31.28 प्रतिशत था. कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 24.69 प्रतिशत और निर्दलीय उम्मीदवार का वोट शेयर 11.64 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े: 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सहदेव सिंह पुंडीर दूसरी बार विधायक चुने गए. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार किशोर उपाध्याय को हराया था. इस चुनाव में भाजपा के सहदेव सिंह को 44,055 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के किशोर उपाध्याय को 25,192 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार आर्येन्द्र शर्मा थे, जिन्हें 21,888 वोट मिले थे.
2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर: 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 40.75 प्रतिशत था. कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 23.3 प्रतिशत और निर्दलीय उम्मीदवार का वोट शेयर 20.25 प्रतिशत था. इसके साथ ही सहसपुर विधानसभा चुनाव में 673 वोट NOTA को पड़े थे.
मतदाताओं की संख्या: 2017 के चुनाव में 1 लाख 49 हजार 413 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इन मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 78,388, महिलाओं की संख्या 71,021 और ट्रांसजेंडर की संख्या 4 रही. साथ ही 184 पोलिंग बूथों पर मतदान हुआ था.