नई दिल्ली: सागर पहलवान की हत्या (Sagar Murder Case) के मामले में जिस तरीके से सुशील का वीडियो (Sushil viral video) सामने आया है, उससे कई सवाल खड़े होने लगे हैं. आखिर सुशील ने स्टेडियम में की जा रही इस मारपीट का वीडियो खुद क्यों बनवाया जो उसके गले की फांस बन गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सुशील ने यह वीडियो इसलिए बनवाया ताकि वह इसके माध्यम से अन्य पहलवानों के बीच दहशत बना सके. वह नहीं चाहता था कि स्टेडियम (chhatrasal satdium ) में कोई भी पहलवान उसके खिलाफ आवाज उठाये. इस वीडियो में (Sushil viral video) सुशील के हाथ में डंडा जबकि उसके साथी के हाथ में पिस्तौल दिख रही है.
पुलिस के अनुसार 4 मई की देर रात जब सुशील (Sushil) और उसके साथी सागर पहलवान (Sagar pahlwan) को पीट रहे थे तो पास में ही खड़ा उनका एक साथी इसकी वीडियो बना रहा था. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुशील के हाथ में डंडा है और सागर नीचे गिरा हुआ है. मौके पर दर्जन भर से ज्यादा बदमाश दिख रहे हैं जिनमें से कुछ के पास डंडे जबकि एक के पास पिस्तौल दिख रही है. यह वीडियो पास में ही खड़ा सुशील का एक साथी बना रहा है. घटना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां से सभी बदमाश फरार हो गए थे. लेकिन पुलिस को वहां से गाड़ियां, हथियार और कुछ मोबाइल मिले थे. इनमें से एक मोबाइल से यह वीडियो फुटेज मिली थी जिसमें मारपीट की घटना कैद हुई थी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मोबाइल किसका था.
पढ़ें- इस बार रामदेव का PM मोदी पर निशाना, बोले- नागरिक बीमार हों तो राजा को मिले दंड
पहलवानों में दहशत फैलाने का था मकसद
पुलिस को पूछताछ के दौरान सुशील (Sushil) ने बताया है कि वह मौके पर मौजूद था लेकिन उसने मारपीट नहीं की है. उसने यह वीडियो बनवाने की बात से भी पुलिस के समक्ष इनकार किया है. लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो जान बूझकर तैयार करवाया गया. इस वीडियो को छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में पहलवानी के लिए आने वाले युवाओं को दिखाना सुशील (Sushil) का मकसद था. वह नहीं चाहता था कि कोई भी पहलवान उसके खिलाफ आवाज उठाये. इस वीडियो के जरिये उसका मकसद पहलवानों के बीच अपनी दहशत फैलाना था. इस वीडियो (Sushil viral video) से यह संदेश जाता कि अगर सुशील की बात नहीं मानी तो उनका भी ऐसा ही अंजाम हो सकता है. वीडियो में न केवल सुशील को बल्कि हथियार एवं डंडे से लैस उसके साथियों को भी दिखाया गया है ताकि लोगों को उसकी ताकत का अंदाजा लग जाये.
विभिन्न गैंग से कनेक्शन की चल रही जांच
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि सुशील (Sushil) दिल्ली से लेकर हरियाणा तक के कई गैंगस्टर ( Gang connection) के संपर्क में था. कई वांछित बदमाशों से उसकी बातचीत होती थी. पुलिस का मानना है कि सुशील इन लोगों के संपर्क में रहता था लेकिन अभी तक उनके साथ कोई आपराधिक वारदात में संलिप्त होने का पता नहीं चला है. पुलिस को पता चला है कि उसकी एक कॉल पर असोदा गैंग (Asoda Gang) के बदमाश हरियाणा से छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Satdium) आ पहुंचे. जो बताता है कि गैंग से उसके नजदीकी संबंध हैं. लेकिन इस बात की जांच चल रही है कि इन बदमाशों के लिए क्या सुशील (wrestler Sushil) भी काम करता था.
उम्रकैद से फांसी तक की हो सकती है सजा
सुशील पर जिस अपराध का आरोप लगा है, उसमें उम्रकैद से लेकर फांसी तक की सजा का प्रावधान है. उसके खिलाफ अपहरण, हत्या, मारपीट, बंधक बनाना और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज हो रखा है. मॉडल टाउन थाने में इस घटना में पहले चोट पहुंचाने के चलते आईपीसी का सेक्शन 308 (IPC Section 308) लगाया गया था लेकिन सागर की मौत (Sagar Murder Case) के बाद इसमें हत्या का सेक्शन जोड़ दिया गया है. पुलिस का मानना है कि वह साक्ष्य की मदद से सुशील पर अपराध साबित करने में कामयाब होंगे.