देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल आक्रामक मूड में हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस लगतार सत्तासीन भाजपा पर हमलावर है. कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला. साथ ही कांग्रेस आज बढ़ती महंगाई को लेकर एक श्वेत पत्र का विमोचन करने वाली है. जिसके लिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट देहरादून पहुंच रहे हैं. सचिन पायलट आज देहरादून शहर में डोर टू डोर कैंपेन में भी हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा इसमें भी कोई कंफ्यूजन नहीं रहा कि खनन प्रेमी मुख्यमंत्री ने बिना कन्फ्यूजन के भ्रष्टाचार को बढ़ाया है. उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसा काम बताए, जिसे भाजपा ने अपने 5 साल के कार्यकाल में कंसीव कर इंप्लीमेंट किया हो. अगर भाजपा एक काम भी बता दे तो मैं उनके साथ विमर्श और वाद-विवाद करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा जो पार्टी अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान तीन मुख्यमंत्री बदल दे, वह कन्फ्यूज्ड पार्टी नहीं है तो फिर क्या है?
पढ़ें- सवालों से असहज हुए प्रह्लाद जोशी, नहीं गिनवा पाए BJP की एक भी उपलब्धि
उन्होंने कहा जो पार्टी पहले बिना सोचे समझे देवस्थानम बोर्ड का गठन करे और उसके बाद लाखों तीर्थ पुरोहितों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर उसे वापस ले, तो ऐसे में भाजपा एक कन्फ्यूज्ड पार्टी ही है. गौरव वल्लभ ने कहा जिस पार्टी ने तीन तिगाड़ा काम बिगड़ा में से दो मुख्यमंत्री को विधानसभा का चुनाव लड़ने के लायक नहीं समझा वह पार्टी कन्फ्यूज्ड है. गौरव वल्लभ ने कहा देश को पता है कि भाजपा ने उत्तराखंड के साथ धोखा किया है, लेकिन भाजपा ने कुछ ऐसे काम किए हैं जिसमें कोई कन्फ्यूज्ड नहीं रहे. उत्तराखंड को बेरोजगारी में बिना कन्फ्यूजन के नंबर वन बनाया, उत्तराखंड को देश से ज्यादा महंगाई दी, उन्होंने कहा कि इसमें भी कोई कंफ्यूजन नहीं रहा है.