ETV Bharat / state

सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन को लेकर हो रही नियमावली, कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव

उत्तराखंड में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन को लेकर हो रही नियमावली तैयार हो रही है, जिसे जल्द कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

plastic ban in Uttarakhand
कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 3:17 PM IST

देहरादून: सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए राज्य सरकार कई सख्त कदम उठा चुकी है. हालांकि कुछ दिनों तक तो अभियान का असर देखने को मिलता है. लेकिन, हालात जस के तस हो जाते हैं. ऐसे में अब पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर एक नियमावली तैयार कर रहा है. जिसे जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद लागू कर दिया जाएगा.

प्रदेश के भीतर सिंगल यूज प्लास्टिक लगाम लगाने को लेकर समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं. नवंबर 2019 में राज्य सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के लिए एक मानव श्रृंखला भी बनाई थी. जिसके बाद बाजारों से सिंगल यूज प्लास्टिक लगभग गायब हो गए थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सड़क हादसों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी हादसों की 'रफ्तार'

पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगल यूज पॉलीथिन के रोकथाम को लेकर एक विस्तृत दिशा निर्देश तैयार कर रहा है. इसके साथ ही सिंगल यूज पॉलीथिन के रोकथाम को लेकर नियमावली भी लगभग बनकर तैयार हो गई है. जिसमें मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर फोकस किया गया है.

जिसके तहत प्लास्टिक प्रतिबंध, जुर्माने का प्रावधान, अपील की व्यवस्था के साथ ही क्षेत्र और दायित्व का निर्धारण किया जाएगा. वहीं, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव एसपी सुबुद्धि ने बताया कि सिंगल यूज़ पॉलीथीन पर लगाम लगाने को लेकर नियमावली तैयार की जा रही है, जिसे जल्द कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

देहरादून: सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए राज्य सरकार कई सख्त कदम उठा चुकी है. हालांकि कुछ दिनों तक तो अभियान का असर देखने को मिलता है. लेकिन, हालात जस के तस हो जाते हैं. ऐसे में अब पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर एक नियमावली तैयार कर रहा है. जिसे जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद लागू कर दिया जाएगा.

प्रदेश के भीतर सिंगल यूज प्लास्टिक लगाम लगाने को लेकर समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं. नवंबर 2019 में राज्य सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के लिए एक मानव श्रृंखला भी बनाई थी. जिसके बाद बाजारों से सिंगल यूज प्लास्टिक लगभग गायब हो गए थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सड़क हादसों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी हादसों की 'रफ्तार'

पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सिंगल यूज पॉलीथिन के रोकथाम को लेकर एक विस्तृत दिशा निर्देश तैयार कर रहा है. इसके साथ ही सिंगल यूज पॉलीथिन के रोकथाम को लेकर नियमावली भी लगभग बनकर तैयार हो गई है. जिसमें मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर फोकस किया गया है.

जिसके तहत प्लास्टिक प्रतिबंध, जुर्माने का प्रावधान, अपील की व्यवस्था के साथ ही क्षेत्र और दायित्व का निर्धारण किया जाएगा. वहीं, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव एसपी सुबुद्धि ने बताया कि सिंगल यूज़ पॉलीथीन पर लगाम लगाने को लेकर नियमावली तैयार की जा रही है, जिसे जल्द कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.