देहरादूनः आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले उत्तराखंड में सियासी उठापटक तेज हो गई है. भाजपा हो या कांग्रेस सभी दलों में अंतर्कलह देखने को मिल रही है. भाजपा में इसी अंतर्कलह के चलते शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.
मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर विधानसभा क्षेत्र के 2 मंडलों के कार्यकर्ता भारी संख्या में भाजपा मुख्यालय पर पहुंचे और भाजपा मुख्यालय पर हंगामा काटा. बताया जा रहा है कि रायपुर विधानसभा के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव और तपोवन मंडल के मनीष बिष्ट को अचानक बिना किसी सूचना के बदले जाने के बाद इस मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे और हंगामा काटा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की भरमार, स्क्रीनिंग कमेटी करेगी लिस्ट तैयार
मामले के तहत, भाजपा कार्यकर्ताओं का यह विरोध कांग्रेस से भाजपा में आए विधायक उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ है. उमेश शर्मा काऊ को लेकर इससे पहले भी उनकी विधानसभा में विवाद देखने को मिला था और अब जब चुनाव सर पर हैं तो ऐसे समय में कांग्रेस से भाजपा में आए इन बागी विधायकों के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता हंगामा काट रहे हैं. शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर हुए इस हंगामे के चलते सियासी गलियारों में एक बार फिर से चर्चाएं शुरू हो गई हैं.