देहरादून: जिले में 24 सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो चुका है. जिसके तहत आरटीओ विभाग ने अब अभियान चलाकर जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है. विभाग का कहना है कि जल्द ही ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. जिन्होंने चालान का भुगतान नहीं किया है.
बता दें कि 24 सितंबर से नये एमवी एक्ट के लागू होने के बाद आरटीओ विभाग के द्वारा गाड़ियों का चालान किया गया है. जिसके बाद कुछ ही वाहन के स्वामियों ने चालान का भुगतान किया है. वहीं, जिन लोगों ने अभी तक चालान का भुगतान नहीं किया है, आरटीओ ने ऐसे लोगों का चिन्हीकरण कर कार्रवाई तेज कर दी है. आरटीओ विभाग की मानें तो सितंबर के महीने में लगभग 32 लाख के करीब जुर्माना वसूला गया था, वहीं नए एमवी एक्ट के लागू होने के बाद ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि पिछले महीने 30 सितंबर तक 986 चालान किए गए थे, जिसमें करीब 100 गाड़ियां सीज की गई थीं. जबकि, 32 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं, 24 सितंबर से नया एमवी एक्ट लागू हो चुका है, लेकिन उसके तहत अभी जुर्माने का परिसीमन नहीं हुआ है. हालांकि, जिन गाड़ियों का चालान 24 सितंबर के बाद हुआ है, वही अपना चालान भुगत रहे हैं. उन्होने बताया कि यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों से आने वाले समय में नये एमवी एक्ट के तहत जुर्माना वसूल किया जायेगा.