देहरादून: उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होना है. ऐसे में संबंधित विभाग अपने-अपने स्तर से चुनाव तैयारियों में जुटे हैं. लिहाजा, आरटीओ विभाग भी विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगने वाले वाहनों के अधिग्रहण करने में जुट गया है. अभी तक विभाग ने अब तक करीब 200 से ज्यादा गाड़ियां को अधिग्रहित कर लिया है. वहीं, इस बार चुनाव ड्यूटी में लगने वाले वाहनों का किराया भी बढ़ सकता है. परिवहन यूनियन के अनुरोध पर आरटीओ देहरादून ने किराया बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को संस्तुति भेज दी है. परिवहन यूनियनों ने विभाग से गाड़ियों का किराया बढ़ाने की मांग की है.
बता दें कि परिवहन विभाग चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण करता है. ऐसे में राज्य भर में टैक्सी, मैक्सी, कैब, बस, सिटी बस और ट्रकों को भाड़े पर लिया जाता है लेकिन चुनाव में वाहनों के लिए की किराये दर बहुत कम है, लिहाजा वाहन स्वामी भी अपने वाहनों को चुनाव ड्यूटी में देने से बच रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मैक्सी कैब संचालकों को अभी ₹665 प्रतिदन का किराया मिलता है, जिसे वाहन स्वामी ₹1174 करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही बसों का किराया ₹1400 प्रतिदिन है, जिसे बस स्वामी ₹3000 प्रतिदिन करने की मांग कर रहे हैं. इसी तरह टैक्सी वाले भी किराया बढ़ाने की मांग की है.
पढ़ें- रामनगर विधानसभा सीट पर हरीश रावत गुट का नया पैंतरा, तीनों ने दावेदारी छोड़ कांग्रेस को दिया ये ऑफर
आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा ने बताया कि आरटीओ कार्यालय द्वारा इलेक्शन ऑफिस और जिलाधिकारी कार्यालय से समवन्य बनाते हुए गाड़िया किराये पर ली जा रही है. गाड़िया तीन जगह देहरादून, ऋषिकेश और विकासनगर से ली जा रही है. अब तक पूरे जिले के अंदर करीब 200 से ज़्यादा गाड़ियों का अधिग्रहित की जा चुकी है. साथ ही हमारी यूनियन से भी वार्ता चल रही है और यूनियन द्वारा हमे पूरा सहयोग दिया जा रहा है. आने वाले दिनों में जितनी भी गाड़ियों की आवश्यकता होगी उतनी गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी.