देहरादून: शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 2 साल पहले ई-रिक्शा की शुरुआत की गई थी. लेकिन ये ई-रिक्शे आज शहर के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गए हैं. ई-रिक्शा चालक नियमों को ताक पर रख कर मनमाने ढंग से नगर की सड़कों पर ई-रिक्शा चला रहे हैं. जिसके चलते सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. जिसे देखते हुए आरटीओ विभाग ने नगर की सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने एक नाबलिग ई-रिक्शा चालक को पकड़ा. जिस पर कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को सीज कर 25 हजार का चालान किया गया. साथ ही यह केस जुवेनाइल कोर्ट भेजा दिया है.
एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि शुक्रवार को विभाग की टीम ने राजपुर रोड और मसूरी के आसपास अभियान चलाया. जिसमे विभाग की टीम ने 60 वाहनों के चालान किए साथ ही पांच वाहन सीज किए. साथ ही बताया कि कक्षा चार में पढ़ने वाला 9 साल का बच्चा ई रिक्शा पर तीन सवारी ले जाता हुआ पकड़ा गया.
ये भी पढ़े: REALITY CHECK: कक्षा 6 के बच्चों को नहीं है आखर ज्ञान, ऐसे बनेगा भारत महान
नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नाबालिग द्वारा ई-रिक्शा चलाने का यह पहला चालान हुआ है. साथ ही बताया कि नए एक्ट में इस तरह के चालान के साथ ही अभिभावक को 3 साल की सजा हो सकती है.