ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में स्कूली वाहन लगातार नियमों का उल्लंघन करते देखे जा सकते हैं. ये स्कूली वाहन क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. ऐसे में इन वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने तीन दिवसीय चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की. वहीं, परिवहन विभाग का कहना है कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.
बता दें कि ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें एक नामचीन स्कूल की बस में 36 बच्चे बैठाए गये थे. वहीं, चालक की लापरवाही के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस खबर को चलाने के बाद परिवहन विभाग ने सभी स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया है.
इस चेकिंग अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की गई है. परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए इस तीन दिवसीय अभियान में 81 वाहनों की चेकिंग की गई. जिसमें 21 स्कूली वाहनों का चालान काटा गया और 3 स्कूली वाहनों को सीज कर दिया गया.
इस मामले में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चमोला ने बताया कि, परिजनों के द्वारा स्कूली बसों के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं. इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
वहीं, चमोला ने बताया कि इस दौरान स्कूली वाहनों के साथ-साथ सभी तरह के वाहनों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही वाहन चालकों को चेतावनी भी दी गई है कि वह समय पर अपने वाहनों का फिटनेस करा लें. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.