ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले स्कूली वाहनों पर चला परिवहन विभाग का डंडा - ऋषिकेश की खबर

शहर में नियमों का उल्लंघन कर रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चला रखा है. इस दौरान करीब 21 वाहनों का चालान और 3 वाहनों को सीज किया गया.

शहर में नियमों का उल्लंघन कर रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 2:32 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में स्कूली वाहन लगातार नियमों का उल्लंघन करते देखे जा सकते हैं. ये स्कूली वाहन क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. ऐसे में इन वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने तीन दिवसीय चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की. वहीं, परिवहन विभाग का कहना है कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

शहर में नियमों का उल्लंघन कर रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

बता दें कि ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें एक नामचीन स्कूल की बस में 36 बच्चे बैठाए गये थे. वहीं, चालक की लापरवाही के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस खबर को चलाने के बाद परिवहन विभाग ने सभी स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया है.

इस चेकिंग अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की गई है. परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए इस तीन दिवसीय अभियान में 81 वाहनों की चेकिंग की गई. जिसमें 21 स्कूली वाहनों का चालान काटा गया और 3 स्कूली वाहनों को सीज कर दिया गया.

इस मामले में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चमोला ने बताया कि, परिजनों के द्वारा स्कूली बसों के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं. इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

वहीं, चमोला ने बताया कि इस दौरान स्कूली वाहनों के साथ-साथ सभी तरह के वाहनों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही वाहन चालकों को चेतावनी भी दी गई है कि वह समय पर अपने वाहनों का फिटनेस करा लें. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में स्कूली वाहन लगातार नियमों का उल्लंघन करते देखे जा सकते हैं. ये स्कूली वाहन क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. ऐसे में इन वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने तीन दिवसीय चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की. वहीं, परिवहन विभाग का कहना है कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

शहर में नियमों का उल्लंघन कर रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

बता दें कि ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें एक नामचीन स्कूल की बस में 36 बच्चे बैठाए गये थे. वहीं, चालक की लापरवाही के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस खबर को चलाने के बाद परिवहन विभाग ने सभी स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया है.

इस चेकिंग अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की गई है. परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए इस तीन दिवसीय अभियान में 81 वाहनों की चेकिंग की गई. जिसमें 21 स्कूली वाहनों का चालान काटा गया और 3 स्कूली वाहनों को सीज कर दिया गया.

इस मामले में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चमोला ने बताया कि, परिजनों के द्वारा स्कूली बसों के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं. इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

वहीं, चमोला ने बताया कि इस दौरान स्कूली वाहनों के साथ-साथ सभी तरह के वाहनों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही वाहन चालकों को चेतावनी भी दी गई है कि वह समय पर अपने वाहनों का फिटनेस करा लें. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:Feed send on FTP
Folder name--School bus par karyvahi

ऋषिकेश-- तीर्थ नगरी ऋषिकेश में लगातार नियमों को ताक पर रख स्कूली वाहन बच्चों को बिठाकर दौड़ रहे थे ऐसे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्यवाही करते हुए 21 स्कूली वाहनों पर चालान की कार्रवाई की वहीं 3 स्कूली वाहनों को 30 गया है परिवहन विभाग के द्वारा यह अभियान 3 दिनों तक चला गया और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।


Body:वी/ओ-- ईटीवी भारत के द्वारा एक नामी स्कूल की बस जिसमें 36 बच्चे सफर कर रहे थे जो चालक की लापरवाही के कारण कई स्थानों पर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी,इस खबर को चलाने के बाद परिवहन विभाग ने सभी स्कूली वाहनों के खिलाफ स्कूल खुलने और छुट्टी के समय पर चेकिंग अभियान चलाते हुए नियमों के विपरीत पाए जाने वाले स्कूली वाहनों पर कार्यवाही की है, परिवहन विभाग ने 3 दिनों तक चले इस अभियान में 81 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की है जिसमें से 21 स्कूली वाहन शामिल हैं,वहीं परिवहन विभाग के द्वारा चलाए गए इस अभियान में 3 स्कूली वाहनों को नियमों के विपरीत पाए जाने पर मौके पर ही चीज किया गया है।


Conclusion:वी/ओ-- ऋषिकेश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चमोला ने बताया कि स्कूली बसों के खिलाफ लगातार लापरवाही की शिकायतें आ रही थी इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें बड़ी कार्यवाही स्कूली वाहनों के खिलाफ किया गया है उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों के साथ-साथ सभी तरह के वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है उन्होंने कहा कि जिसने भी अपने वाहन का फिटनेस नहीं कराया है वह समय से करा लें ऐसे में जो लोग इस मामले में लापरवाही करते पाए जाएंगे और नियमों का अनदेखा कर सड़कों पर चलते देखे जाएंगे तो उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

बाईट--अनीता चमोला( सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.